संवाददाता :- सुनील कुमार
हल्द्वानी, (उत्तराखंड)। हल्द्वानी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने महिंद्रा शोरूम में हुई तिजोरी चोरी मामले में खुलासा करते हुए बताया कि मध्य प्रदेश के चार शातिर चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया था, पुलिस ने काफी मेहनत के बाद मध्य प्रदेश से दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 2 कुंतल भारी तिजोरी और 2 लाख 30 हजार रुपए नगद बरामद हुए हैं पुलिस के मुताबिक 14 अक्टूबर की रात को महिंद्रा शोरूम से यह चोरी हुई थी जिसमें सीसीटीवी कैमरे में चोर चोरी करते हुए दिखाई दे रहे थे। पुलिस ने पूरे मामले में दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो अभी फरार है जिनकी तलाश जारी है।
More Stories
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना
पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार