संवाददाता :- सुनील कुमार
हल्द्वानी, (उत्तराखंड)। हल्द्वानी में नैनीताल जिला प्रशासन द्वारा महिलाओं के सम्मान में आयोजित ईजा बैणी महोत्सव का आज भव्य और दिव्य स्वरूप में देखने को मिला, राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बतौर इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की, जहां पर दुर्गा सिटी सेंटर से लेकर एमबी इंटर कॉलेज कार्यक्रम स्थल तक महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम में सीएम पुष्कर धामी ने मुख्य मंच से आगे तक रैंप में चढ़कर स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के ऊपर पुष्प वर्षा की जिसपर महिलाएं बेहद उत्साहित दिखी, कार्यक्रम में आज करोड़ों रुपए की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी सीएम द्वारा किया और कार्यक्रम में सीएम ने विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया। अपने संबोधन में सर्वप्रथम सीएम पुष्कर धामी ने नैनीताल जिले की डीएम वंदना सिंह और उनकी पूरी टीम को सफल आयोजन करने पर बधाइयां दी, सीएम पुष्कर धामी ने कहा राज्य के अंदर स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है, उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरगामी में सोच का नतीजा है कि आज महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं लोकल का फॉर वोकल, स्किल डेवलपमेंट हो ऐसे कई सारी योजनाएं केंद्र की मदद से राज्य सरकार चल रही हैं जिसमें महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही हैं प्रदेश की सरकार महिलाओं के लिए 30% आरक्षण लेकर आई है जिनसे उनको हर क्षेत्र में मदद मिली है, आज के कार्यक्रम को भव्य बनाने में डीएम नैनीताल वंदना सिंह, उनकी टीम सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, एसडीएम परितोष वर्मा, और अन्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण रही प्रशासन के इन अधिकारियों ने दिन रात मेहनत करके कार्यक्रम को सफल बनाया है जिसकी सीएम पुष्कर धामी ने जमकर प्रशंसा।
More Stories
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना
पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार