संवाददाता :- सुनील कुमार
हल्द्वानी,(उत्तराखंड)। नैनीताल जिला अधिकारी वंदना सिंह एवं एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा की संयुक्त प्रेसवार्ता “हल्द्वानी में हुएं बवाल पर की प्रेसवार्ता। नैनीताल जिला अधिकारी ने बताया कि दंगाइयों ने पेट्रोल बम से किया वनभूलपूरा थाने पर हमला”थाने में मौजूद पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को जिंदा जलाने की गई कोशिश”कई सरकारी वाहनों पर की गई आगजनी। दंगाइयों ने स्थल ढहाने की कार्रवाई से पहले हुई सुनवाई के दौरान पथराव और आगजनी की कर ली थी तैयारी” 30 जनवरी तक नहीं थे दंगाइयों के छतों पर एक भी पत्थर “प्रशासन की कार्रवाई के दौरान एकत्रित किए पत्थर”पेट्रोल बम और हथियार भी किये थे पहले से जमा। दंगाइयों ने गांधीनगर क्षेत्र में जमकर मचाया बवाल” पहुचाया संपत्ति को नुकसान” हिसा में 2 लोगों की हुई गोली लगने से मौत “पुलिस ने अब तक 4 दंगाइयों को किया गिरफ्तार। एसएसपी ने बताया कि दंगाइयों और उपद्रवियों के विरुद्ध करेंगे कठोरतम कार्रवाई। हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई घटना के संबंध में शासकीय आवास पर अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक कर वर्तमान स्थिति की समीक्षा की। पुलिस को अराजक तत्वों से सख़्ती से निपटने के स्पष्ट दिए गए हैं निर्देश ” आगजनी पथराव करने वाले एक-एक दंगाई की पहचान की जा रही है सौहार्द और शांति बिगाड़ने वाले किसी भी उपद्रवी को बख्शा नहीं जायेगा। प्रशासन ने हल्द्वानी की सम्मानित जनता से अपील कि है शांति व्यवस्था बनाए रखें तथा पुलिस-प्रशासन का करें सहयोग।
More Stories
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना
पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार