संवाददाता :- सुनील कुमार
हल्द्वानी,(उत्तराखंड)। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी परिसर में आज पत्रकारिता एवम् जनसंचार विभाग और होटल और हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट द्वारा संयुक्त रूप से विश्व सामाजिक न्याय दिवस के अवसर पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में असमानता से लेकर मानवाधिकारों तक के विषयों पर गहराई से चर्चा की गई। इस प्रतियोगिता ने स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के लिए एक मंच प्रदान किया। प्रतियोगिता की सफल मेजबानी मीडिया एवं जनसंचार विभाग के सहायक प्रोफेसर संदीप अभिषेक ने की। इस मौके पर निदेशक डॉक्टर मनीष कुमार बिष्ट ने इस अवसर के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “सामाजिक न्याय केवल एक अवधारणा नहीं है। इस वाद-विवाद प्रतियोगिता के साथ हमारा उद्देश्य छात्रों को सामाजिक रूप से चल रहे मुद्दों का गंभीर विश्लेषण करने और योगदान करने के लिए सशक्त बनाना है।
More Stories
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना
पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार