November 18, 2024

हिमांशु बाग़री द्वारा गोल्जू सभागार में आयोजित प्रभाग अन्तर्गत विगत 6 माह में पंजीकृत वन अपराधों की समीक्षा बैठक में प्रतिभाग किया

संवाददाता :- सुनील कुमार

हल्द्वानी, (उत्तरखंड)। प्रभागीय वनाधिकारी , तराई पूर्वी वन प्रभाग , हल्द्वानी हिमांशु बाग़री द्वारा गोल्जू सभागार हल्द्वानी में आयोजित प्रभाग अन्तर्गत विगत 6 माह में पंजीकृत वन अपराधों की समीक्षा बैठक में प्रतिभाग किया गया । प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा समीक्षा बैठक में पाया गया कि प्रभाग अन्तर्गत 09 रेंज में विगत 6 माह में पंजीकृत अवैध पातन , अवैध खनन , अवैध भंडारण , अतिक्रमण , वन्य जीव, वंनाग्नि , नाप भूमि आदि से संबंधित 191 वन अपराधों में 60 वन अपराधों की प्रशमन्/ निस्तारण किया जा चुका है तथा 56 वन अपराधों में जाँच उपरांत प्रशमन की की कार्यवाही गतिमान है । प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा बैठक में प्रत्येक वन अपराध की रेंजवार विस्तृत समीक्षा कर समस्त वन क्षेत्राधिकारियों को शेष वन अपराधों से संबंधित जाँच को शीघ्र पूर्ण कर वन अपराधों के निस्तारण हेतु चार्ज शीट माननीय न्यायालय में दायर करने व प्रभावी पैरवी किए जाने के निर्देश दिये गये । प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा वन क्षेत्राधिकारियों को रेंज में नियमित रूप से ग़स्त करने व वनों की सुरक्षा को सुनिश्चित करते हुए वन अपराधों में कमी लाए जाने के भी निर्देश दिये गये। बैठक में उप प्रभागीय वनाधिकारी सितारगंज, उप प्रभागीय वनाधिकारी गौला तथा उप प्रभागीय वनाधिकारी खटीमा सहित 09 रेंज के समस्त वन क्षेत्राधिकारी उपस्थित रहे ।

About Author