संवाददाता :- सुनील कुमार
हल्द्वानी, (उत्तराखंड)। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी के छात्रों ने हालिया कैंपस प्लेसमेंट में शानदार प्रदर्शन किया। विभिन्न क्षेत्रों के चार छात्रों को प्रतिष्ठित कंपनियों में आकर्षक पैकेजों पर नौकरियां मिली हैं। B.Tech के छात्र अनुराग भट्ट की इंफोसिस में नियुक्ति हुई। वहीं MBA के गौरव शाह को धनगार्ड दुबई की कंपनी में शानदार पैकेज पर नियुक्त किया गया है। हॉस्पिटलिटी मैनेजमेंट के छात्र मयंक शर्मा को दुबई के शेरटन ग्रैंड होटल में नौकरी मिली है। BBA के राहुल जोशी को (PwC) में नियुक्त किया गया है। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने सभी सफल छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं। विश्वविद्यालय के निदेशक, डॉक्टर मनीष कुमार बिष्ट ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “हमें अपने छात्रों की सफलता पर गर्व है। यह उनकी कड़ी मेहनत, प्रतिभा और विश्वविद्यालय द्वारा दिए गए उद्योगोन्मुखी शिक्षा का नतीजा है। यह प्लेसमेंट न केवल छात्रों के लिए बल्कि पूरे विश्वविद्यालय के लिए भी गौरव का क्षण है।”
More Stories
एलबीएस कालेज के छात्र नेताओं के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा की गई अभद्रता और मारपीट मामले ने पकड़ा तूल, पीड़ित छात्र ने उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति आयोग को पत्र भेजकर की दोषियों पर कार्रवाई की मांग
पुलिस ने 140 पाउच अवैध शराब के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
हल्द्वानी : देह व्यापार के संचालन में लिप्त एक बड़े गिरोह का हुआ पर्दाफाश” पुलिस ने महिला सरगना सहित 05 को किया गिरफ्तार।