हल्द्वानी,(उत्तराखंड)। हल्द्वानी में पिछले दिनों हुई बरसात ने जहां नगर निगम के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोली तो वहीं दूसरी तरफ खुद भारी बरसात की वजह से नगर निगम क्षेत्र में ही कई इलाकों में भारी जल भराव हुआ। बरसात के बाद अब नगर निगम इन जल भराव वाले इलाकों के लिए होमवर्क करना शुरू कर चुका है। मुख्य नगर आयुक्त विशाल मिश्रा का कहना है कि जल भराव वाले इलाकों को चिन्हित कर वहां के लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है। जल भराव के बाद निगम की टीम ने जल भराव वाले इलाकों में सबसे पहले पानी की निकासी के लिए काम किया और अब किसी प्रकार की संक्रामक बीमारी ना हो इसके लिए छिड़काव और अन्य उपाय किए जा रहे हैं और भविष्य में शहर में जल भराव ना हो इसके लिए भी प्लानिंग की जा रही है।
More Stories
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना
पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार