– प्रकोष्ठ, आयाम एवं जिला कार्यकारिणी होगी सशक्त
– माह सितंबर में होंगें प्रांतीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग
संवाददाता :- सुनील कुमार
देहरादून,(उत्तराखंड)। सक्षम उत्तराखंड की प्रांत टोली बैठक दिनांक 14 जुलाई 2024 को प्रांतीय अध्यक्ष ललित पंत की अध्यक्षता में संघ कार्यालय देहरादून में संपन्न हुई। बैठक में 7 और 8 सितंबर को कुमाऊं मंडल के अल्मोड़ा जिले में एवं 14 और 15 सितंबर को गढ़वाल मंडल के पौडी जिले में प्रशिक्षण वर्ग संपन्न कराने का निर्णय लिया गया। इन प्रशिक्षण वर्गों में सभी जिलों के अधिक से अधिक कार्यकर्ता प्रतिभाग कर सकें उसके लिए 14 व 15 सितंबर को गढ़वाल मंडल में होने वाले कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग के लिए प्रान्त सचिव कपिल रतूड़ी को प्रभारी तथा अनिल मिश्रा, अनंत प्रकाश मेहरा, पवन शर्मा एवं वीरेंद्र मुंडेपी जी को सदस्य की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसी क्रम में 7 व 8 सितम्बर को कुमाऊं मंडल में कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग के लिये प्रभारी प्रान्त अध्यक्ष ललित पंत एवं सदस्य डॉo ललित मोहन उप्रेती, पृथ्वी पाल सिंह रावत, भुवन गुणवंत, सुरेश कपिल, एवं प्रीति गोस्वामी को ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। इन प्रशिक्षण वर्गों से पूर्व सभी जिलों में कार्यकारिणी पूर्ण करने के लिए सभी दायित्वधारियों को निर्देशित भी किया गया है। प्रशिक्षण वर्गों को संपन्न कराने से पूर्व सक्षम उत्तराखंड की एक स्मारिका प्रकाशित करने का भी निर्णय लिया गया। जिसके लिए डॉo ललित मोहन उप्रेती, कपिल रतूड़ी, अनिल मिश्रा, महेश पंत को जिम्मेदारी सौंपी गई। सक्षम उत्तराखंड के सभी जिलों को सशक्त करने एवं उनके संपर्क में रहने के लिए कुमाऊँ मंडल की जिम्मेदारी प्रांत सह सचिव भुवन गुणवंत जी एवं गढ़वाल मंडल की जिम्मेदारी सह सचिव अनंत प्रकाश मेहरा को सौंपी गई। सक्षम उत्तराखंड की समस्त गतिविधियों की जानकारी राष्ट्रीय एवं प्रांतीय स्तर पर प्रांत सचिव कपिल रतूड़ी एवं गढ़वाल मंडल के जिलों में सहसचिव अनंत प्रकाश मेहरा तथा कुमाऊँ मंडल के जिलों में भुवन गुणवंत जी ग्रुपों में देंगे। आज की इस बैठक में सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया गया कि प्रकोष्ठ प्रमुखों एवं आयाम प्रमुखों के संज्ञान में लायें बिना सौंपे गए दायित्व मान्य नहीं होंगे। इसी क्रम में आयाम एवं प्रकोष्ठ के प्रमुखों से आग्रह किया गया। कि वह जिला कार्यकारिणी को विश्वास में लिए बिना कोई भी दायित्व किसी भी कार्यकर्ता को ना सौंपे तथा प्रशिक्षण वर्ग से पूर्व ही समस्त जिलों में प्रमुख एवं सह प्रमुखों को दायित्व देकर जल्दी ही बैठक करने का प्रयास करें। प्रांत सविता प्रकोष्ठ प्रमुख श्रीमती जयश्री भंडारी के संज्ञान में लाने के बाद आज सर्वसम्मति से श्रीमती कृष्णा भंडारी जी को प्रांत सविता प्रकोष्ट सहप्रमुख का दायित्व भी सौंपा गया। आज की इस बैठक में उत्तराखंड के सभी 13 जिलों में दिव्यांग सेवा केंद्र खोलने एवं सभी को सुचारू रूप से चलाने के लिए भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जिसके अंतर्गत सभी जिला इकाइयां अपने अपने जिलों में सेवा केंद्र के संचालन, केंद्र के लिये संसाधनों की चिंता स्वयं करेंगे। बैठक में प्रांतीय कार्यालय प्रमुख अनिल मिश्रा द्वारा स्वयं का भवन सक्षम उत्तराखंड को प्रांतीय कार्यालय खोलने हेतु दिया गया तथा निर्णय लिया गया कि सक्षम उत्तराखंड की समस्त गतिविधियों की सूचना प्रांतीय कार्यालय को देनी आवश्यक होगी। आज की इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष ललित पंत सहित कपिल रतूड़ी, सत्येंद्र सिंह, अनिल मिश्रा, अनंत प्रकाश मेहरा, भुवन गुणवंत, श्रीमती निरुपमा सूद, पवन शर्मा वीरेंद्र मुंडेपी एवं श्रीमती कृष्णा भंडारी उपस्थित थे। बैठक का समापन कल्याण मंत्र पढ़कर किया गया ।
More Stories
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना
पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार