November 15, 2024

सक्षम प्रान्त अध्यक्ष ललित पन्त ने दिव्यांग आयुक्त उत्तराखण्ड प्रकाश चन्द्र से दिब्यागजनों की समस्या निराकरण हेतु मुलाकात की

संवाददाता :- सुनील कुमार

देहरादून, 31 जुलाई 2024 । दिव्यांग आयुक्त उत्तराखण्ड प्रकाश चन्द्र से दिब्यागजनों की समस्या निराकरण हेतु जिसमें मुख्यतः बैकलॉक विशेष भर्ती अभियान चलाए जाने, दिब्याग सलाहकार बोर्ड बैठक शीघ्र कराए जाने, दिब्याग जनों हेतु देहरादून में दिब्याग भवन बनाए जाने, एवं सलाहकार बोर्ड सदस्यों उचित मानदेय निर्धारित करने, दिब्याग जनों को उनकी योग्यता अनुसार रोजगार से जोड़ने सहित अनेक माँगो पर विचार विमर्श हुआ साथ ही पेंशन बढ़ाये जाने पर भी विचार विमर्श हुआ।

इस अवसर पर सक्षम प्रान्त अध्यक्ष एवं दिब्याग सलाहकार बोर्ड के सदस्य ललित पन्त, SP चोहान, दिब्याग सलाहकार बोर्ड सदस्य कवीन्द्र कार्की, सक्षम पिथौरागढ़ अध्यक्ष विनोद dugriyal ,राजू राणा आदि उपस्थित थे, सभी ने दिब्याग जनों के समस्या निराकरण हेतु दिब्याग सलाहकार बोर्ड बैठक शीघ्र किए जाने की माँग की। इस अवसर पर उन्हें माँ बगलामुखी पुस्तिका भी भेंट की गई सादर कवीन्द्र कार्की।

About Author