April 6, 2025

सक्षम प्रांत योजना बैठक की तैयारी के संबंध में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक और सक्षम के प्रांत अध्यक्ष के मार्गदर्शन में बैठक हुई संपन्न।

संवाददाता :- सुनील कुमार

हल्द्वानी, (उत्तरखंडस)। क्षम प्रांत योजना बैठक की तैयारी के संबंध में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक धनंजय के सानिध्य और सक्षम के प्रांत अध्यक्ष ललित पंत के मार्गदर्शन में बैठक हुई संपन्न। सक्षम राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. दयाल सिंह पवार के सानिध्य में 18,19 अप्रैल को हल्द्वानी में होगी प्रान्त योजना बैठक।
सक्षम प्रांत योजना बैठक की तैयारी के संबंध में एक आवश्यक बैठक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त कार्यालय तिलक रोड 02 अप्रैल देर शाम को संपन्न हुई।


बैठक का शुभारंभ संगठन सुक्तम से हुआ। बैठक में विभाग प्रचारक धनन्जय जी ने कहा कि सक्षम दिव्यांगजन सेवार्थ सर्वश्रेष्ठ कार्य कर रहा है ऐसे में संघ के शताब्दी वर्ष के लिए हमें सभी कार्यकर्ताओं से परिचय की दृष्टि से प्रवास करना होगा देहरादून विभाग में निवासरत सभी सक्षम कार्यकर्ताओं से प्रवास के दौरान मिलकर रूपरेखा तैयार की जाएगी।
उत्तराखंड सक्षम के प्रांत अध्यक्ष ललित पंत  ने प्रांत योजना बैठक के संबंध में जानकारी दी उन्होंने कहा कि प्रांत के सभी दायित्व वान आयाम, प्रकोष्ठ सहित और प्रत्येेक जिले के अध्यक्ष ,सचिव व कोषाध्यक्ष इस योजना बैठक में अपेक्षित हैं बैठक की विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि यह बैठक 18 और 19 अप्रैल 2025 को हल्द्वानी मुक्त विश्वविद्यालय में होगी।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के द्वारा विगत कुंभ में आयोजित नेत्र कुंभ पर सराहना को भी बताते हुए कहा प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में सक्षम द्वारा नेत्र कुंभ का आयोजन किया गया था जिसमें लाखों श्रद्धालुओं की निःशुल्क आंखों की जांच एवं हजारों लोगों के आंखों के ऑपरेशन भी कराए गए ।
प्रांत के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता जी ने सभी कार्यकर्ताओं को प्रांत योजना बैठक में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया ।
प्रांत कार्यालय प्रमुख अनिल कुमार मिश्रा जी ने व्यवस्थाओं और योजना बैठक में किस प्रकार से सफल बनाई जा सकती है अपने विचार रखें।
प्रांत सह सचिव अनंत मेहरा जी ने व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की।
जिला अध्यक्ष विरेंद्र मुण्डेपी जी ने सबका धन्यवाद किया और जिला देहरादून से अपेक्षित कार्यकर्ता योजना बैठक में आवश्यक रूप से प्रतिभाग करेंगे। साथ ही उन्होंने नेत्र कुंभ मैं पहुंचे उत्तराखंड के कार्यकर्ताओं क के कार्यों की सराहना की और नेत्र कुंभ में सेवा कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को पटका पहनाकर सम्मानित किया। इस संबंध में प्रांत अध्यक्ष ललित पंत ने कहा कि आगामी कार्यक्रमों में नेत्र कुंभ में सेवा कार्य करने वाले सभी दायित्व वान कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगा ।
कार्यक्रम का समापन कल्याण मंत्र से हुआ।
कार्यक्रम में प्रांत अध्यक्ष ललित पन्त ,प्रांत उपाध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता जी ,प्रांत कोषाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह , प्रांत सह सचिव अनंत प्रकाश मेहरा ,प्रांत महिला प्रमुख निरुपमा सूद , प्रांत दृष्टि बाधित प्रकोष्ठ प्रमुख प्राची बहुगुणा और प्रांत प्रमुख मानसिक रुग्णता प्रकोष्ठ रंजना जोशी, प्रांत सह सविता प्रकोष्ठ प्रमुख कृष्णा भंडारी ,जिला अध्यक्ष बिरेंद्र मुण्डेपी ,जिला उपाध्यक्ष मधु पटवाल, जिला सचिव प्रकाश चंद्र डबराल ,जिला कोषाध्यक्ष मदन भंडारी , जिला महिला प्रमुख ममता रावत ,जिला सविता प्रकोष्ठ सह प्रमुख विष्णु भंडारी, विकास नगर इकाई अध्यक्ष दरबान सिंह नेगी , महानगर कोषाध्यक्ष सज्जन सिंह नेगी आदि उपस्थित रहे।

About Author