संवाददाता :- सुनील कुमार
हल्द्वानी (उत्तराखंड) सक्षम प्रांत अध्यक्ष ललित पंत के पांच दिवसीय प्रवास के दौरान जिला देहरादून एवं जिला हरिद्वार में आगामी 18 व19 अप्रैल को हल्द्वानी में होने वाली प्रांत योजना बैठक की तैयारी के संबंध में बैठकों का आयोजन हुआ। इसके अतिरिक्त प्रांत सहसचिव अनंत मेहर के साथ देहरादून में चल रही सामाजिक संस्थाओं में कार्यरत पुनर्वास विशेषज्ञों से भी मिलकर दिव्यांगजन पुनर्वास योजना संबंधित चर्चा की गई।
इस दौरान डोईवाला स्थित चाइल्ड डेवलपमेंट सेंटर एवं देहरादून स्थित जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र तथा श्रवण बाधित व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र पर भारतीय सांकेतिक भाषा विशेषज्ञों एवं वाक् चिकित्सकों से मिलकर सक्षम संगठन के बारे में भी विस्तार से चर्चा हुई। सक्षम द्वारा दिव्यांग जनों हेतु विभिन्न प्रकोष्ठों के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों पर भी चर्चा की गई।
राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर भाई साहब के प्रवास के दौरान से प्रस्तावित एवं लंबित दिव्यांग प्रकल्प की योजना के संबंध में नियत स्थान पर अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में प्रकल्प की शुरुआत करने हेतु भी एक बैठक पूर्व राज्यसभा सांसद तरुण विजय जी के झाझरा स्थित संस्थान में की गई। इस दौरान प्रांत अध्यक्ष ललित पंत, प्रांत सह सचिव अनंत प्रकाश मेहरा के अतिरिक्त प्रांत महिला प्रमुख निरुपमा सूद व प्रान्त प्रणव प्रकोष्ठ प्रमुख उमेश ग्रोवर जी आदि उपस्थित रहे।
More Stories
हल्द्वानी : ग्राफिक एरा के छात्रों ने लहराया परचम, प्लेसमेंट समारोह में हुआ सम्मान
जीईएचयू हल्द्वानी में एफआईईडी आईआईएम काशीपुर के सौजन्य से सफल बूटकैंप का आयोजन
हल्द्वानी : ग्राफिक एरा के छात्रों ने लहराया परचम, प्लेसमेंट समारोह में हुआ सम्मान