संवाददाता :- सुनील कुमार
हल्द्वानी, (उत्तराखंड)। दो दिवसीय प्रांत योजना बैठक जो कि दिनांक 18 एवं 19 अप्रैल को आयोजित की जा रही है के, प्रथम दिवस का उद्घाटन उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के सभागार में आज शाम 4:00 बजे संगठन सुक्तम प्रांत सह सचिव भुवन गुणवंत जी द्वारा उद्बोधन करते हुए किया गया।
कार्यक्रम के उद्घाटन में पहुंचे विशिष्ट अतिथिगण प्रचारक धनीराम जी क्षेत्रीय सेवा प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने विस्तार से विभिन्न उदाहरण देकर सक्षम किस प्रकार सेवा के क्षेत्र में अग्रसर है पर चर्चा की।
पूर्णतः प्रज्ञा चक्षु प्रोफेसर डॉक्टर दयाल सिंह पवार जी राष्ट्रीय अध्यक्ष समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल (सक्षम) ने सक्षम द्वारा अखिल राष्ट्रीय स्तर पर किए जाने वाले कार्यों को विस्तार से बताया।
तरुण विजय जी पूर्व राज्यसभा सांसद ने कहा कि दिव्यांग के क्षेत्र में सक्षम जो भी कार्य कर रहा है साधुवाद के योग्य है। उन्होंने बताया अपने सांसद दायित्व के दौरान कई बार राज्यसभा में दिव्यांग जनों के लिए सकारात्मक चर्चा पर सभी को सहमत किया है ऐसे में दिव्यांगजनों के लिए उत्तराखंड में निरंतर सकारात्मक गति सक्षम द्वारा मिल रही है जिसके लिए उन्होंने प्रांत अध्यक्ष ललित पंत जी की सराहना की
ओम प्रकाश नेगी जी कुलपति उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने बताया विश्वविद्यालय में दिव्यांग बच्चों के शिक्षकों हेतु 2 वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम चलाए जा रहा है तथा सक्षम के कार्यकर्ताओं को भी इस और ध्यान आकर्षित किया कि वह भी अधिक से अधिक लाभ इस पाठ्यक्रम का उठा सकते हैं।
संजय वर्मा जी अध्यक्ष आराधना सेवा संस्थान ने कहा कि शीघ्र ही चंपावत जिले में उनके सहयोग से दिव्यांगजनों के लिए सहायक उपकरण आदि का वितरण शिविर सक्षम के साथ मिलकर आयोजित किया जाएगा जिस हेतु उन्होंने चंपावत के सक्षम कार्यकर्ताओं को इस दिशा में शीघ्र तैयारी शुरू करने हेतु आग्रह भी किया।
ललित पंत जी प्रांत अध्यक्ष सक्षम उत्तराखंड ने सभी कार्यकर्ताओं का प्रांत योजना बैठक में दो दिन तक ध्यान से प्रशिक्षण लेने हेतु आग्रह किया तथा सभी आगंतुकों ने भी बढ़-चढ़कर अपने-अपने अनुभव तथा दिव्यांगजनों के साथ आने वाली विभिन्न समस्याओं को सक्षम द्वारा समाधान करने हेतु चर्चा की।
मंच संचालक कर रहे प्रांत सह सचिव अनंत प्रकाश मेहरा ने सभी के समक्ष दो दिवसीय प्रांत योजना बैठक की रूपरेखा सभी के समक्ष रखी कार्यक्रम में सक्षम की प्रांत कार्यकारिणी के अतिरिक्त सभी आयाम तथा प्रकोष्ठ के दायित्व धारी एवं 13 जिलों के अध्यक्ष सचिव एवं कोषाध्यक्ष तथा सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित रहे । देर रात देर रात 10:00 बजे तक प्रांत योजना बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई तत्पश्चात शांति पाठ के साथ प्रथम दिवस के प्रथम एवं द्वितीय सत्र का समापन किया गया।
More Stories
वनभूलपुरा पुलिस ने 50 अवैध नशीली गोलियों के साथ 02 युवकों को किया गिरफ्तार
कोतवाली लालकुआं व चोरगलिया पुलिस टीम ने 04 वारंटियों को किया गिरफ्तार
सक्षम प्रांत योजना बैठक को प्रभावी तरीके से संपन्न कराने हेतु हल्द्वानी में हुई बैठक