संवाददाता :- सुनील कुमार
हल्द्वानी, (उत्तराखंड) / शैमफोर्ड सीनियर सेकेण्डरी स्कूल मोटाहल्दू में एनसीसी जूनियर डिवीजन / विंग सत्र 2022-23 के लिए भर्ती प्रक्रिया आयोजित की गई। इस क्रम में एनसीसी कैडेट्स के चयन हेतु 78 यूके बटालियन एनसीसी हल्द्वानी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल जितेन्द्र सिंह मलिक की अगुवाई में फिजिकल परीक्षा का आयोजन किया गया। उक्त परीक्षा का आयोजन नायब सूबेदार राजीव पाण्डेय एवं हवलदार केशब बी डी आर एवं ए०एन०ओ० लेफ्टिनेंट पान सिंह के नेतृत्व में किया गया। शारीरिक दक्षता परीक्षा के अंतर्गत दौड़, सिटअप, पुशअप, शारीरिक मापदंड व नापतौल की गई। विद्यालय के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सूबेदार मेजर बी एस मनराल (सेवानिवृत्त) ने सभी छात्रों को एनसीसी के नियम एवं फायदों बारे में को विस्तार से बताया और भारतीय सेना में सैन्य अधिकारी बनने के लिए प्रेरित किया। जूनियर डिवीजन के लिए लगभग 45 विद्यार्थियों द्वारा आवेदन किया गया। शारीरिक परीक्षण एवं मेडिकल के बाद 25 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। इस मौके पर डायरेक्टर राजेश बिष्ट, कार्यवाहक प्रधानाचार्या संतोष पाण्डेय आदि उपस्थित रहे। webpage
More Stories
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना
पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार