संवाददाता :- गुड्डू भारती
हल्द्वानी, (उत्तराखंड) / बीजेपी के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं तेजस्वी मनोज पाठक ने आजादी का अमृत महोत्सव पर उन्होंने बताया कि 15 अगस्त को भारत अपना 75वें स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस साल पूरे देश में “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारी है। इसमें हर गली मोहल्ले, स्कूलों और कॉलेजों में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस दिन पूरा देश ब्रिटिश शासन से आजादी का जश्न मनाता है। साथ ही, उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हैं, जिन्होंने भारत की आजादी के लिए प्राणों की आहुति दी थी। स्वतंत्रता दिवस के दिन हर स्कूल, कॉलेज, ऑफिस आदि में कार्यक्रम का आयोजन होता है और भाषण दिए जाते हैं। साथी ही उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के इस पावन पर्व की सभी देशवासियों को ढेर सारी शुभकामनाएं दी।
More Stories
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना
पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार