संवाददाता :- सुनील कुमार
हल्द्वानी (उत्तराखंड) / हल्द्वानी जनपद नैनीताल स्तर पर अवैध नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष मुखानी दीपक सिह बिष्ट के दिशा निर्देशन एवं उप निरीक्षक महेंद्र राज सिंह चौकी प्रभारी लामाचौड मुखानी के नेतृत्व में चौकी लामाचौड़ क्षेत्रान्त्रर्गत चौकी पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान के दौरान एक व्यक्ति मक्खन सिंह पुत्र जरनैल सिंह निवासी ककराला थाना गदरपुर जिला उधमसिंह नगर को 63 पाउच अवैध कच्ची शराब खाम के साथ फतेहपुर पानी की टंकी के पास से गिरफ्तार किया गया पुलिस को देखकर दूसरा व्यक्ति विक्की आर्या S/O रामपाल निवासी गुजरौड़ा फतेहपुर थाना मुखानी जिला नैनीताल के कट्टे के थैले में रखे 93 पाउच कच्ची शराब खाम मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है। अवैध शराब बरामदगी के आधार पर उपरोक्त दोनों अभियुक्तगणों के कब्जे से कुल 156 पाउच (लगभग 50 लीटर) कच्ची शराब खाम मोटर साईकिल में परिवहन करते बरामद हुई। जिस सम्बन्ध में थाना मुखानी पर मु0एफआईआर नं0- 118/2022 धारा 60/72 आबकारी अधिO बनाम मक्खन सिंह आदि पंजीकृत होकर विवेचना प्रचलित है।
पुलिस टीम में –
उ0नि0 महेन्द्र राज सिंह प्रभारी चौकी लामाचौड़ थाना मुखानी
कानि0 प्रवीण कुमार चौकी लामाचौड़ थाना मुखानी
() कानि0 हरीश बिष्ट चौकी लामाचौड़ थाना मुखानी
() कानि0 अरविन्द चन्देला चौकी आम्रपाली थाना मुखानी
More Stories
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना
पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार