संवाददाता :- सुनील कुमार
हल्दूचौड़, (उत्तराखंड) । देवभूमि में हुए जघन्य हत्याकांड की आंच से सुलगा उत्तराखंड ऋषिकेश में पहाड़ की बेटी अंकिता भंडारी के साथ हुए जघन्य अपराध ने समूचे उत्तराखंड को झकझोर दिया है। प्रदेशवासियों में उक्त हत्याकांड को लेकर उपजा आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। देवभूमि की उक्त बहन के साथ घटी घटना के विरोध में प्रदेश भर में प्रदर्शन किया जा रहे है तथा आरोपियों को जल्द फांसी देने की मांग मुखर हो रही है। घटना को लेकर लंबे समय से जनता के बीच उत्तराखंड को बचाने हेतु मोर्चा संभाले सुराज सेवादल के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने घटना की घोर निन्दा करते हुए आज हल्दूचौड़ बाजार में कैंडल मार्च निकालकर मृतका को श्रद्धांजलि दी । सुराज सेवादल के जिलाध्यक्ष राजेंद्र अधिकारी व महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष कीर्ति दुमका ने प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराकर न्याय दिलाने की मांग की है।
सुराज सेवादल के जिलाध्यक्ष अधिकारी ने कहा की अंकिता भंडारी हत्याकांड बहुत जघन्य अपराध है उक्त घटना ने देवभूमि को शर्मसार किया है लिहाजा सरकार को चाहिए की अंकिता के हत्यारों को सीधे फांसी सजा देने की पैरवी की जाय ताकि भविष्य में इस प्रकार के जघन्य अपराधों की पुनरावृति को रोका जा सके। सेवादल कार्यकर्ताओं ने डूंगरपुर शहीद पार्क से कैंडल मार्च शुरू किया मृतक अंकिता को श्रद्धा सुमन अर्पित किए इस दौरान ग्राम प्रधान ललित सनवाल, देवानंद बृजवासी, अशोक दुमका, बंटी, नरेंद्, भास्कर तिवारी, समेत भारी मात्रा में महिलाएं और बच्चे मौजूद रहे। सभी ने घटना पर आक्रोश जताते हुए एक स्वर से दोषियों को तत्काल फांसी देने की मांग की।
More Stories
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना
पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार