संवाददाता :- गुड्डू भारती
हल्द्वानी, (उत्तराखंड) । हल्द्वानी नैनीताल हाईवे पर रविवार देर शाम गुलाबघाटी के पास एक गुलदार अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया जिससे गुलदार की मौके पर ही मौत हो गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इधर फतेहपुर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी ख्यालीराम आर्य ने बताया कि सूचना मिली कि हल्द्वानी नैनीताल रोड गुलाब भाटी के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से गुलदार की मौत हुई है जांच पड़ताल में पता चला कि नर गुलदार की उम्र करीब 4 साल के आसपास है गुलदार की टक्कर किस वाहन से हुई है अभी इसका पता नहीं चल पाया है फिलहाल गुलदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है
उन्होंने बताया कि कल सोमवार को पशु चिकित्सकों की पैनल गुलदार की पोस्टमार्टम करेगा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा जिस वाहन से गुलदार की टक्कर हुई है उसकी तलाश की जा रही है।
More Stories
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना
पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार