संवाददाता :- सुनील कुमार
हल्द्वानी, (उत्तराखंड) । 21वीं नॉर्थ इंडिया वाडो काई कराटे चैंपियनशिप का हल्द्वानी स्पोर्ट्स स्टेडिमय में आयोजित किया गया जिसमें कराटे प्रतियोगिता के सभी विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि उत्तराखंड पूर्व दर्जा मंत्री ललित पंत ने पुरस्कार वितरित किये। पूर्व दर्जा मंत्री ललित पंत ने कहा कि आधुनिक दौर में कराटे कला का ज्ञान सभी को होना चाहिए। साथ ही शिक्षा को भी महत्व देने को कहा खिलाड़ियों को शराब, सिगरेट, गुटके आदि नशे से दूर रहने को कहा नशे तथा उससे हो रहे नुकसानों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने देश के विभिन्न शहरों व प्रदेशों से आये खिलाड़ियों का स्वागत किया और आयोजित समिति कि भी सराहना की मुख्य आयोजक एवं वाडो काई कराटे नॉर्थ इंडिया चीफ उदयवीर सिंह ने बताया कि विभिन्न शहरों व प्रदेशों से खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता लिया सभी खिलाड़ियों ने कराटे का शानदार प्रदर्शन किया।
21वीं नॉर्थ इंडिया वाडो काई कराटे चैंपियनशिप में चीफ गेस्ट बॉलीवुड मशहूर एक्टर सुनील बिरथरे ने खिलाड़ियों को ट्रॉफी सर्टिफिकेट से सम्मानित किया वहीं सभी खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया साथ ही खिलाड़ियों को देश व प्रदेश का नाम रोशन करने को कहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेंसाई शमशेर अली ने की। इस अवसर पर सेंसाई गुड्डू भारती, डॉक्टर रमेश सिंह पाल, सुनील कुमार, सेंसाई चारु जोशी, सेंसाई सूरज कुमार, अमित कुमार, अशोक कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।
More Stories
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना
पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार