November 16, 2024

मनोज पाठक ने लाइब्रेरी में रोजगार योजना ब्यूटीशियन कोर्स के तहत एक माह का प्रशिक्षण शिविर का फीता काटकर शुभारंभ किया।

संवाददाता :- सुनील कुमार

कालाढूंगी/हल्द्वानी । कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत दोहनिया कोटाबाग स्थित लाइब्रेरी में रोजगार योजना ब्यूटीशियन कोर्स के तहत एक माह का प्रशिक्षण शिविर भाजपा नेता एंव पूर्व प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख मनोज पाठक ने फीता काटकर शुभारंभ किया। वही शिविर के शुभारंभ पर भाजपा नेता मनोज पाठक जी ने कहा की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्म निर्भर भारत के महत्वाकांक्षी योजना को उत्तराखंड प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा जिला उद्योग केंद्र के माध्यम से आज ट्यूशन रोजगार परियोजना का प्रशिक्षण कोटाबाग में धरातल पर उतारकर कराया जा रहा है।उन्होंने ने कहा कि जिस तरह से इतनी अच्छी योजनाएं सरकार के द्वारा सब्सिडी के माध्यम से रोजगार हेतु धरातल पर उतारने के लिए तैयार की जा रही है वह उत्कृष्ट है उत्कृष्ट योजनाओं में सभी प्रशिक्षणार्थी मन लगाकर प्रशिक्षण ले और ब्यूटीशियन कोर्स को आज जिस तरह गांव गांव शहर शहर में अपनाया जा रहा है यह एक अच्छा रोजगार है।  कोटाबाग विकासखंड के वीडियो द्वारा सरकार की मनरेगा एवं अन्य लोकहित की योजनाओं के विषय में बताया गया वही प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र के विपिन द्वारा प्रदेश एवं केंद्र द्वारा स्थापित कराए जा रहे उद्योग एवं लघु उद्योग तथा छोटे कारोबारियों के विषय में विस्तार से जानकारी दी इधर कार्यक्रम में दोहनिया के प्रधान विनोद बुधलाकोटी, गोविंद सिंह बोरा, राजेश बुधलाकोटी , पंकज कंबोज आदि दर्जनों एवं 50 प्रशिक्षु महिलाएं उपस्थित थे तथा प्रशिक्षण के संयोजक प्रकाश बिष्ट,द्वारा प्रशिक्षण हेतु किट प्रदान की गई एवं सभी ने मुख्य अतिथि मनोज पाठक का तिलक लगाकर तथा सम्मान चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया।

About Author