संवाददाता :- सुनील कुमार
कालाढूंगी /हल्द्वानी । कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कोटाबाब स्थित ग्राम दुनिया के पुस्तकालय में ब्यूटीशियन कोर्स हेतु कोर्स हेतु चल रहे प्रशिक्षण में पहुंचे उत्तरांचल उत्थान परिषद के संयोजक एंव पूर्व प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख मनोज पाठक एवं केंद्रीय महामंत्री रामप्रकाश फैमिली पैन्यूली द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तथा इस दौरान श्री रामप्रकाश पैन्यूली ने, जो कि पलायन आयोग के सदस्य भी हैं क्षेत्र के नौजवानों एवं एवं जनता तथा ब्यूटीशियन कोर्स का प्रशिक्षण ले रही महिलाओं को कहा की स्वरोजगार एवं स्वावलंबन को व्यवहार में लाकर हम सब लोग मेरे गांव को मेरा तीर्थ मानते हुए वर्ष में एक बार अपने गांव जरूर जाएं एवं पहाड़ पर हो रहे पलायन पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने आवाहन किया कि जितने भी प्रवासी उत्तराखंडी हैं उनको अपनी जड़ों से जुड़ते हुए कुछ न कुछ बाहर के विषय में चिंतन करना चाहिए साथ ही ।
इधर वरिष्ठ भाजपा नेता ए़ंव पूर्व प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख मनोज पाठक ने कहा कि उत्तरांचल उत्थान परिषद जिस तरह से पूरे देश में प्रवासी उत्तराखंडियों को सम्मेलन कर जगाने का काम कर रही हैं वह प्रशंसनीय एवं वंदनीय है अभी हाल ही में भोपाल में 5000 लोगों का प्रवासी उत्तराखंड योगा सम्मेलन संपन्न हुआ जिसमें प्रत्येक उत्तराखंडी ने यह संकल्प लिया हम सब वर्ष में एक बार अपने गांव जाएंगे एवं मेरा गांव मेरा तीर्थ इस नारे को व्यवहार में लाते हुए सार्थक करने का प्रयास करेंगे कार्यक्रम में गोविंद सिंह बोरा , राजेश बुधलाकोटी,चंदन सिंह बिष्ट, पूरन सिंह एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता दुनिया के ग्रामप्रधान विनोद बुधलाकोटी द्वारा की तथा श्री विनोद बुधलाकोटी द्वारा सब का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा की।कार्यक्रम में ब्यूटीशियन कोर्स हेतु प्रशिक्षण ले रही महिलाएं एवं क्षेत्र के सम्मानित जन दर्जनों लोग उपस्थित थे।
More Stories
नेशनल प्रेस डे पर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में ‘ लैंस क्राफ्ट 2024’ का आयोजन
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना