संवाददाता :- सुनील कुमार
हल्द्वानी (उत्तराखंड) / हल्द्वानी ट्रांसपोर्टनगर व्यापारी एसोसिएशन ने टीपी नगर में पार्किंग शुल्क के विरोध में काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। कारोबारियों ने कहा कि टीपी नगर में वाहन पार्किंग शुल्क लेना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ट्रांसपोर्ट नगर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह सेठी व महामंत्री प्रदीप सबरवाल के नेतृत्व में कारोबारियों ने कहा कि प्रशासन टीपी नगर में जबरन पार्किंग शुल्क वसूल करने जा रहा है। पार्किंग शुल्क वसूलने के लिए टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। टीपी नगर के सभी कारोबारी निजी संस्थान के कारोबार संचालित कर रहे हैं।
यहां पर्वतीय और मैदानी क्षेत्र की लोडिंग व अनलोडिंग का काम भी होता है। टीपी नगर में कारोबार करने वाले ट्रांसपोर्टर, मिस्त्री, वेल्डर आदि पार्किंग शुल्क की व्यवस्था से परेशान हो जाएंगे। इससे टीपी नगर आने वाली गाड़ियों की कमी भी होगी। जिससे छोटे कारोबारियों के रोजगार पर असर पड़ेगा। कहा कि प्रशासन की ओर से टीपी नगर में की जा रही पार्किंग शुल्क की व्यवस्था गलत है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर पार्किंग शुल्क वसूली का निर्णय वापस नहीं लिया गया तो अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।
More Stories
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना
पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार