November 17, 2024

नैनीताल दुग्ध संघ लालकुआं की 73वीं सामान्य वार्षिक निकाय की बैठक हुई आयोजित, दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने की शिरकत।

संवाददाता :- सुनील कुमार

हल्द्वानी, (उत्तराखंड) । हल्द्वानी में नैनीताल दुग्ध संघ लालकुआं की 73 वी सामान्य वार्षिक निकाय की बैठक आयोजित हुई। जिसमें दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने शिरकत की। इस दौरान बैठक में जिले की सभी दुग्ध समितियों के दुग्ध उत्पादक भी पहुंचे। इस दौरान दुग्ध उत्पादकों ने पूर्व में की गई घोषणा को लागू न करने को लेकर जमकर हंगामा काटा कई दुग्ध उत्पादकों ने दुग्ध मंत्री के समक्ष नैनीताल दुग्ध संघ के प्रबंधन पर उनकी बात न सुनने का आरोप लगाया हंगामा करने वाले दुग्ध उत्पादकों का कहना था कि पूर्व में दुग्ध मंत्री द्वारा प्रोत्साहन राशि बढ़ाए जाने की घोषणा की गई थी लेकिन अब तक उसमें कोई अमल नहीं हुआ है इसके अलावा इस वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक में दुग्ध उत्पादकों को बुलाया गया लेकिन उन्हें राय रखने का कोई मौका नहीं दिया गया।

लिहाजा उन्होंने आक्रोश जताया है, वहीं नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा के अनुसार राज्य के सभी जिलों में नैनीताल दुग्ध संघ दूध के उपार्जन में पहले नंबर पर है दुग्ध संघ द्वारा मुनाफे के दो करोड़ रुपये दुग्ध समितियों और दुग्ध उत्पादकों को बोनस के रूप में वितरित करने के साथ ही एक करोड़ 5 लाख का भी शुद्ध लाभ अर्जित किया गया है जिसका पूरा ब्यौरा सामान्य वार्षिक निकाय की बैठक में रखा गया है। वहीं दुग्ध मंत्री सौरभ बहुगुणा का कहना है कि वह लगातार दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए सरकार के स्तर पर कार्य कर रहे हैं साथ ही दुग्ध उत्पादकों को चारे से लेकर दूध के मूल्य तक की सहूलियतों को और भी बेहतर करने का कार्य कर रहे हैं।

About Author

You may have missed