संवाददाता :- सुनील कुमार
हल्द्वानी, (उत्तराखंड) । 8वी इंडो नेपाल कराटे चैंपियनशिप को हल्दीचोड़ स्थित शिवा बैंकट हॉल में आयोजित किया गया जिसमें कराटे प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट एवं उत्तराखंड पूर्व दर्जा मंत्री ललित पंत ने पुरस्कार वितरित किये। विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि आधुनिक दौर में कराटे कला का ज्ञान सभी को होना चाहिए। साथ ही बच्चों की सराहना करते हुए कहा की खिलाड़ियों को शराब, सिगरेट, गुटके आदि नशे से दूर रहने चाहिए। उन्होंने नेपाल एवं भारत के विभिन्न शहरों व प्रदेशों से आये खिलाड़ियों का स्वागत किया।
और आयोजित समिति कि भी सराहना की मुख्य आयोजक एवं वाडो काई कराटे नॉर्थ इंडिया चीफ उदयवीर सिंह ने बताया कि नेपाल एवं देश के विभिन्न शहरों व प्रदेशों से खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया साथ ही सभी खिलाड़ियों ने कराटे का शानदार प्रदर्शन किया। 8वी इंडो नेपाल कराटे चैंपियनशिप में उत्तराखंड पूर्व दर्जा मंत्री ललित पंत ने खिलाड़ियों को मेडल सर्टिफिकेट से सम्मानित किया वहीं सभी खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए खिलाड़ियों को देश व प्रदेश का नाम रोशन करने को कहा। इस अवसर पर चीफ गेस्ट चेयरमैन लालचंद सिंह ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया साथ ही कराटे के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वाडो काई कराटे नॉर्थ इंडिया चीफ उदयवीर सिंह ने की। इस अवसर पर डीके सक्सेना, सुनील कुमार, कुमार गौरव, सेंसाई बाबूराम, सेंसाई चारु जोशी, सेंसाई सूरज कुमार, प्रमोद अग्रवाल,अमित कुमार, अशोक कुमार सहित कई लोग मौजूद रहें।
More Stories
नेशनल प्रेस डे पर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में ‘ लैंस क्राफ्ट 2024’ का आयोजन
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना