संवाददाता :- सुनील कुमार
हल्द्वानी (उत्तराखंड) / हल्द्वानी जिलाधिकारी धीरज गर्ब्यांल जी की धर्मपत्नी सोनिया गर्ब्यांल ने संजीवनी संस्था के सौजन्य से जीजीआईसी हल्द्वानी में बालिकाओं को जागरूक किया एवं उन्हें सेनेटरी मशीन प्रदान की वही जीजीआईसी की बालिकाओं में इस कार्यक्रम को लेकर उत्साह देखा गया एवं जिलाधिकारी धर्मपत्नी सोनिया गर्ब्यांल और उनकी संस्था को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया गया इसमें मुख्य रूप से जिलाधिकारी धीरज गर्ब्यांल जी की धर्मपत्नी सोनिया गर्ब्यांल सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी रिचा सिंह एवं संस्था की अनेक महिला सदस्यों ने भाग लिया ।
More Stories
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी के एनसीसी कैडेट्स ने ‘सी’ सर्टिफिकेट परीक्षा में हासिल की शानदार सफलता, राष्ट्र सेवा के लिए तैयार
हल्द्वानी : ग्राफिक एरा के छात्रों ने लहराया परचम, प्लेसमेंट समारोह में हुआ सम्मान
जीईएचयू हल्द्वानी में एफआईईडी आईआईएम काशीपुर के सौजन्य से सफल बूटकैंप का आयोजन