संवाददाता :- सुनील कुमार
हल्द्वानी, (उत्तराखंड)। तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी में दिनांक 27/01/23 से 30/01/23 तक चले प्रथम बर्डस बायो डायवर्सिटी सर्वे का समापन डौली रेंज के वन विश्राम लालकुआं में किया गया। कार्य क्रम में तराई पूर्वी वन प्रभाग के समस्त फील्ड कर्मियों जिनके द्वारा बर्डस सर्वे में प्रतिभाग किया गया उनको कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी श्री संदीप कुमार द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए। बर्डस बायो डार्वसिटी सर्वे में भारत के गुजरात, झारखंड, राजस्थान आदि राज्यों एवम् रामनगर, अल्मोड़ा से आये पक्षी विशेषज्ञों एंव नेचर गाइड द्वारा प्रतिभाग किया गया एवम् उत्तराखंड में पक्षियों के विभिन्न प्रकार के बारे मे जानकारी साझा की गई । तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी में तीन दिनों के सर्वे कार्य में लगभग 250 प्रजाति के पक्षी देखें जाने की पुष्टी की गई। बर्डस बायो डायवर्सिटी सर्वे में विशेषज्ञ टीम द्वारा पक्षियों के संसार के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई एवम् उत्तराखंड राज्य में पक्षियों पर शोध करने, आम जन को जागरुक करने पर विस्तार से जानकारी दी गई। कार्य क्रम का संचालन उप प्रभागीय वनाधिकारी गौला श्री अनिल कुमार जोशी द्वारा किया गया। समापन कार्य क्रम में मुख्य रूप से श्री डी नायक प्रशिक्षु आईएफएस, रेंजर डौली नवीन सिंह पवार, रेंजर रनसाली महेंद्र सिंह रैकुनी, रेंजर किसनपुर जी एन चन्याल, एवम् डौली रेंज स्टाफ, प्रभाग के वन कर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
More Stories
नेशनल प्रेस डे पर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में ‘ लैंस क्राफ्ट 2024’ का आयोजन
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना