संवाददाता :- गुड्डू भारती
गाजियाबाद,(उत्तर प्रदेश)। हरिद्वार के देवपुरा चौक स्थित भारत सेवा संघ में दो दिवसीय आयोजित सिक्स आई एस एफ नेशनल कराटे चैंपियनशिप में गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने 6 स्वर्ण, 4 रजत व 4 कांस्य के साथ कुल 14 पदक जीतकर गाजियाबाद के साथ प्रदेश का नाम रोशन किया। आशीहारा स्पोर्ट्स कराटे अस्सोसीएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के सचिव तरुण शर्मा व अध्यक्ष श्री नरेन्द्र पाल सिंह जी ने जानकारी देते हुए बताया कि 3,4 मई को हरिद्वार में राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें दो इवेंट कुमिते व काता का रखा गया था। अशीहारा कराटे व सी.एस. एस.पब्लिक स्कूल के 12 खिलाड़ियों ने दोनों इवेंट्स में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रतिभाग किया। सभी खिलाड़ियों ने अपनी अलग अलग कैटेगिरी में मेडल हासिल किया है।
जिसमें कुमिते इवेंट्स में गोल्ड मेडल जीतने वालों में रुद्रांश शर्मा, रचित शर्मा, सुमित यादव, आर्यन्कार व विराट आर्या। सिल्वर मेडल जीतने वालों में साध्या श्रीवास्तव, तनु सारस्वत, प्रशांत शर्मा व अमन सारस्वत । ब्रॉन्ज मेडल जीतने वालों में रिद्धि शर्मा, वरुण राघव व करण कुमार शामिल हैं। इसके साथ ही काता इवेंट्स में गोल्ड मेडल करन कुमार और ब्रॉन्ज मेडल रिद्धि शर्मा ने जीता है। इसके साथ ही सी.एस. एस.पब्लिक स्कूल के पीटीआई कोच सुमित शाक्या ने प्रतियोगिता में टीम कोच के रूप में शामिल रहे और खिलाड़ियों को मेडल जीतने के लिए उत्साहित किया। प्रतियोगिता को इंडियन स्पोर्ट्स फेडरेशन शिहान बसन्त उपाध्यक्ष जी के द्वारा आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखण्ड, दिल्ली, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, पंजाब, वेस्ट बंगाल आदि के लगभग 300 से ज्यादा खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। खिलाड़ियों को वापस गाजियाबाद लौटने पर संघ के पदाधिकारियों ने भव्य स्वागत किया साथ ही सभी खिलाड़ियों की उज्जवल भविष्य की कामना की।
More Stories
भक्त के वश में है भगवान : स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज
राज्य स्तरीय बैण्ड प्रतियोगिता में बरेली की टीम लखनऊ रवाना
बरेली बुद्ध पार्क में लगी फ्लैक्स को शरारती तत्वों ने क्षतिग्रस्त किया।