– 20 सितंबर को किया जाएगा पल्स पोलियो अभियान का सफल आयोजन
– कोविड-19 से बचाव संबंधी निर्देशों की पूर्ण अनुपालना के साथ पिलायेंगे पोलियो की दवा
– सोनीपत को पल्स पोलियो मुक्त बनाये रखने के लिए समय पर पिलायें दवाई
– पल्स पोलियो अभियान की सफलता के लिए उपायुक्त ने दिए जरूरी दिशा-निर्देश
मनोज जांगड़ा (जिला संवाददाता)
सोनीपत, 11 सितंबर । पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत 20 सितंबर को जिला के अत्यधिक संवेदनशील क्षेत्रों में पांच वर्ष की आयु तक के 30 हजार बच्चों पोलियो की दवाई पिलाई जाएगी। उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने यह जानकारी देते हुए कहा कि हमें सोनीपत को पोलियो मुक्त बनाये रखना है। इसके लिए जन सहयोग अपेक्षित है।
पल्स पोलियो अभियान की सफलता के लिए शुक्रवार को लघु सचिवालय में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें स्वास्थ्य विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त पूनिया ने कहा कि कोविड-19 के चलते इस बार पोलियो अभियान के लिए विशेष हिदायतों की अनुपालना करनी होगी। उन्होंने कहा कि बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाते समय उनको छूना नहीं है। इस बात का खास ध्यान रखना होगा। पोलियो की दवाई पिलाने वाली टीमों के सभी कर्मचारियों को इसका प्रशिक्षण भी दिया जाए।
उपायुक्त पूनिया ने कहा कि कोविड-19 कोरोना वायरस से संरक्षण के साथ पोलियो अभियान को सफल बनाना होगा। पोलियो अभियान अत्यधिक संवेदनशील क्षेत्रों में चलाया जाएगा। इनमें प्रमुख रूप से कुंडली, राई, सोनीपत और खरखौदा शामिल हैं। पोलियो की दवाई पिलाने के साथ-साथ बच्चों के स्वास्थ्य की भी जांच की जाए। उन्होंने कहा कि सोनीपत मिडियम रिस्क जिला की श्रेणी में आता है जो पोलियो मुक्त है। इसलिए जिला को पोलियो मुक्त ही रखना है, जिसके लिए ईमानदारी एवं कर्मठता के साथ दायित्व निर्वहन करना होगा। उन्होंने कहा कि सोनीपत में पोलियो का अंतिम मामला 13 जनवरी 2010 को मिला था। करीब एक दशक का समय बीत रहा है और जिला पोलियो मुक्त संकल्प को पूरा करने में कामयाब रहा है।
उपायुक्त के अनुसार पोलियो मुक्त संकल्प को बनाये रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ अन्य संबंधित विभागों को भी बेहतरीन तालमेल व सहयोग बनाये रखना होगा। उन्होंने कहा कि ईंट भट्ठों, औद्योगिक क्षेत्रों तथा स्लम बस्तियों में विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्यकता है। साथ ही लोगों को पोलियो अभियान के प्रति जागरूक करने की भी जरूरत है। इस दिशा में संबंधित एसडीएम व एसएमओ विशेष रूप से प्रयास करें। उन्होंने पल्स पोलियो अभियान की सफलता के लिए शुभकामनाएं भी दी।
इस मौके पर सिविल सर्जन डा. जेएस पूनिया ने अभियान के संदर्भ में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में डा. दिनेश छिल्लर, डा. जयकिशोर, डा. नीरज यादव, डा. अविरल शर्मा, डा. टीना आनंद, डा. अलंकृता, एक्सईएन भूपेंद्र सिंह आदि अधिकारीगण एवं चिकित्सक मौजूद थे।
More Stories
नागरिक अस्पताल सोनीपत में चल रही गुंडागर्दी और अव्यवस्थाओ पर लगे लगाम : देवेन्द्र गौतम, अध्यक्ष, सोनीपत लोकसभा क्षेत्र, “आप” हरियाणा
समाधान शिविरों में पहुंची 12 शिकायतें, समाधान के लिए अधिकारियों को दिए गए दिशा-निर्देश
खरीफ सीजन के तहत जिला में की जा चुकी 02 लाख 84 हजार 541 मीट्रिक टन धान की खरीद