भोपाल, 11 सितंबर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश में पिछले दिनों हुई बारिश ने कई जिलों में जमकर तबाही मचाई। इस अतिवृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए केंदीय दल राज्य के दौरे पर है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, अतिवृष्टि से प्रदेश में बाढ़ के कारण हुई क्षति का आंकलन करने के लिये केन्द्रीय दल शुक्रवार को होशंगाबाद, देवास, रायसेन और सीहोर जिलों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करेगा। केन्द्रीय दल भारत सरकार के संयुक्त सचिव आशुतोष अग्निहोत्री के नेतृत्व में राज्य के प्रवास पर है। बताया गया है कि यह केंद्रीय दल शुक्रवार और शनिवार को प्रभावित जिलों के उन गांव तक पहुंचेगा जहां नुकसान हुआ है और प्रभावितों से सीधे चर्चा करेगा।
More Stories
05 अक्टूबर को होने वाले मतदान के दिन मतदान केन्द्रों में मोबाईल ले जाने पर रहेगा प्रतिबंध
समस्त देशवासियों को 15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं
मुख्य सचिव मति राधा रतूड़ी को प्रांतीय उपाध्यक्ष ललित पंत ने तीर्थाटन एवं पर्यटन किताब भेंट कि।