November 15, 2024

आईपीएल : डु प्लेसिस को औरेंज कैप, रबादा को पर्पल कैप

 

अबू धाबी, 27 सितंबर (आईएएनएस)| चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज और दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज आईपीएल-13 में शनिवार के मैच के बाद क्रमश: औरेंज और पर्पल कैप अपने नाम करने में सफल रहे हैं। शनिवार को दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हरा दिया। औरेंज कैप लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को दी जाती है और पर्पल कैप सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को दी जाती है। डु प्लेसिस ने अभी तक तीन मैचों में 173 रन बनाए हैं और वह लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले स्थान पर हैं। उनके बाद किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल हैं जिनके नाम 153 रन हैं। तीसरे स्थान पर मयंक अग्रवाल हैं जिनके नाम 115 रन हैं। गेंदबाजी में रबादा पहले स्थान पर हैं। रबादा ने पांच मैचों में दो विकेट लिए। दूसरे स्थान पर सैम कुरैन हैं जिनके नाम तीन मैचौं में पांच विकेट हैं। पंजाब के मोहम्मद शमी दो मैचों में चार विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं। टीम की जहां तक बात है तो श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स चार अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं। दिल्ली ने शुरुआती दो मैचों में जीत हासिल की। उसके बाद पंजाब, मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स हैं।

About Author