श्रीनगर, 26 फरवरी (आईएएनएस)| जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को मध्यम बारिश हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों तक मौसम की यही स्थिति बनी रहेगी। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, “पिछले 12 घंटों में जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में बारिश हुई है और अगले 24 घंटों तक भी ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है।”
बारिश के मौसम के बीच श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस, पहलगाम में 3 डिग्री और गुलमर्ग में माइनस 0.8 दर्ज किया गया।
वहीं लद्दाख के लेह में रात का न्यूनतम तापमान माइनस 4.6 डिग्री, कारगिल में माइनस 2.8 डिग्री और द्रास में माइनस 1.8 डिग्री रहा।
उधर जम्मू में न्यूनतम तापमान 16.3 डिग्री, कटरा में 16.8, बटोटे में 8.8, बेनिहाल में 7.1 और भद्रवाह में 6.8 डिग्री दर्ज किया गया।
More Stories
जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में उत्तराखंड का 26 वर्षीय लाल शहीद, घर मे मचा कोहराम।
कश्मीर में शांतिपूर्ण गणतंत्र दिवस सुनिश्चित करने के लिए कड़ी सुरक्षा
जम्मू-कश्मीर : ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी शुरू, मैदानी इलाकों में भारी बारिश