मुकेश कुमार (ब्यूरो चीफ जमूई)
जमूई , (बिहार) / स्वर सम्राज्ञी लता मंगेश्कर की मौत ने हर किसी की आंखों में आंसू भर दिया । आज हर शख्स उनकी मौत से मर्माहत है । जमूई भी इससे अछूता नही है । ठीक सरस्वती पूजा के दिन इस संगीत की सरस्वती ने अपनी आखरी सांसे ली । इसलिये न्यू कालिका दल के बैनर तले बैठाए गए सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दल के सदस्यों ने अश्रुपूर्ण आंखों से स्वर्गीय लता ताई को एक सभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि अर्पित की । इस दौरान बताया गया कि भले ही लता ताई की मौत हो गई लेकिन इस धरा के कण कण में उनकी आवाज तब तक गूंजेगी जब तक इस धरती पर जीवन मौजूद रहेगी । उनकी आवाज उनकी कमी को पूरा करेगी । आज वे सभी लोग गमगीन हैं जिन्होंने उनकी आवाज को सुना है । इस अवसर पर दल के सदस्य के रूप में सचिन मालाकार, धीरज कुमार साव, छोटू रजक, मुन्ना भगत, अरविंद साव, सिंटू साव, मनीष कुमार, छोटू मोबाइल, उज्ज्वल कुमार, गुण गुण कुमार के साथ दर्जनों की संख्या में माँ सरस्वती के श्रद्धालुगण और कार्यकर्ता मौजूद थें ।
More Stories
जमुई से गतका टीम के खिलाड़ियों को आज एसडीओ अभय तिवारी ने किया रवाना
जिला पदाधिकारी ने अपने कार्यालय वेश्म में जनता दरबार आयोजित किया।
राष्ट्रीय स्तर पर नाम रौशन करें एथलेटिक्स खिलाड़ी : सुमन।