संवाददाता :- विपिन कुमार
कलान, (शाहजहांपुर) / विक्रमपुर गाँव में बड़ा हादसा सिलडेर लीक होकर आग लगने से तीन महिलाओ की मौक़े पर मौत 5 गम्भीर रूप से घायल तहसील कलान क्षेत्र कि गांव विक्रमपुर में लड़की की शादी से एक दिन पहले बड़ा हादसा हो गया रविवार को ग्राम प्रधान गुड्डी देवी की बेटी प्रियंका यादव की शादी होने वाली थी जिसमें की प्रधान गुड्डी देवी के तमाम रिश्तेदार मौजूद थे शादी से एक दिन होने वाले मण्डप के खाने की तैयारियाँ चल रही थी जिसमें की गाव की महिलाओ समेत रिश्तेदारी से आई महिलाएं प्रधान गुड्डी देवी कि घर के अंदर बैठकर खाना बना रही थी जिसमें अचानक सिलेंडर में आग लग गई सिलेंडर लीक होकर आग लगने से घर मे रखे सोफे ने आग पकड़ ली जिससे घर के अंदर बैठी महिलाओं का बाहर निकलने का रास्ता ब्लॉक हो गया जिसमे की प्रधान गुड्डी देवी की सासु माँ मुन्नी देवी उम्र 60 वर्ष पत्नी स्व रामपाल सिंह ,नीलम उम्र 25 वर्ष पत्नी आदेश यादव निवासी -कलान ,गंगा देवी उम्र 60 वर्ष पत्नी खुशी राम ने मौके पर दम तोड़ दिया बाकी 5 से 6 लोग गम्भीर रूप से झुलस गए है जिनमे मृतक मुन्नी देवी की बेटी मनोरमा पत्नी राहुल उम्र 35 वर्ष निवासी मराठी जिला फर्रुखाबाद भी शामिल है जिन्हें इलाज हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है
More Stories
सरस्वती शिशु मन्दिर में नये सत्र 2025-26 का प्रारम्भ हवन-पूजन के साथ किया।
मंडल रेल प्रबंधक सुश्री सिन्हा ने गत वित्त वर्ष 2024-25 में इज्जतनगर मंडल की उपलब्धियों की जानकारी विस्तृत रुप से साझा की गई।
बरेली : सुभाष नगर के दो नाबालिक बच्चों का शव राम गंगा किनारे मिला।