काशीपुर,(उत्तराखंड)। जिला मुख्यालय से दूर काशीपुर में जनता दरबार लगाने के फैसले का काशीपुर की जनता ने किया स्वागत। आज दिनांक 12/11/2024 को एसएसपी ऊधम सिंह नगर श्री मणिकांत मिश्रा महोदय द्वारा रुद्रपुर मुख्यालय से दूर काशीपुर क्षेत्र में आमजन और पीड़ितों हेतु जिन्हें रुद्रपुर आने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है, उनके लिए जनता दरबार लगाया गया। काशीपुर क्षेत्र में जनता दरबार लगने का काशीपुर की जनता ने खुल कर स्वागत किया। जनता दरबार मे आये लोगों द्वारा पारिवारिक विवाद, जमीनी विवाद, क्षेत्रीय समस्याएं एवं नशे से संबंधित समस्याओं को एसएसपी महोदय के समक्ष रखा। जनता द्वारा बताई समस्याओं को उनके द्वारा गम्भीरता पूर्वक सुनकर उनके द्वारा निराकरण हेतु संबंधित थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया। जन सुनवाई के दौरान एसपी काशीपुर, काशीपुर सर्किल के सभी थाना प्रभारी /थानाध्यक्ष सहित प्रतिसार निरीक्षक, रीडर, स्टेनो और अन्य अधिकारी/ कर्मचारी मौजूद रहे। जनता दरबार में कुल 32 फरियादी आए जिसमे कुछ शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष अन्य शिकायतों का निस्तारण करने हेतु एसएसपी महोदय द्वारा संबंधित थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।
More Stories
जीईएचयू हल्द्वानी में एफआईईडी आईआईएम काशीपुर के सौजन्य से सफल बूटकैंप का आयोजन
हल्द्वानी : ग्राफिक एरा के छात्रों ने लहराया परचम, प्लेसमेंट समारोह में हुआ सम्मान
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में शीघ्र शुरू होने जा रहा है समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल (सक्षम) का धीमहि प्रकल्प।