November 16, 2024

सक्षम ”समदृष्टि” क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल) की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की बैठक,  सक्षम में कोचिंग के राष्ट्रीय अधिवेशन नए 2025 के लक्ष्य को किया निर्धारित

संवाददाता :- सुनील कुमार

केरल । सक्षम (समदृष्टि, क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल) की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की बैठक 17 व 18 सितंबर 2022 को कोच्चि (केरल) के सरस्वती विद्या निकेतन के भास्करीयम मंडप में सम्पन हुई। राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद बैठक सक्षम के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ दयाल सिंह पवार जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मा गोविंद राजन जी, महासचिव कमलकांत पांडे जी और संगठन मंत्री चन्द्रशेखर जी के मार्गदर्शन में प्रारंभ हुई।

बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के माननीय सह सरकार्यवाह मा मुकुंद जी, केरल के माननीय राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान जी, कोच्चि शिपयार्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर मधु एस नायक जी की गरिमामय उपस्थिति रही। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह मा मुकुंद जी ने कहा हम सेवा के साथ-साथ राष्ट्र पुनर्निर्माण का भी कार्य करते हैं। केरल के माननीय राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान उद्बोधन देश भर से आए हुए प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा यह मेरा प्रिय विषय है सेवा मेहरबानी या दान नहीं है दान अपने सौभाग्य दूसरे को देना है दूसरे की परेशानी को साझा करना यही सेवा है। उदघाटन सत्र में मुख्य अतिथियों द्वारा ” सक्षम की वार्षिक रिपोर्ट ” और ” सक्षम – एक परिचय पुस्तक ” का ब्रेल लिपि में अनुवादित पुस्तक का विमोचन किया गया।


कार्यकारी परिषद की बैठक में संगठन के महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा के साथ-साथ दिव्यांगता के अनेक आयामों और प्रकोष्ठों पर भी प्रतिनिधियों के समक्ष विस्तार से चर्चा की गई और आगामी सक्षम के कार्यों की भी चर्चा की गई। देश भर से लगभग 43 प्रांतों से लगभग 200 प्रतिनिधि बंधु /भगिनी इसमें उपस्थित रहे। समापन सत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह सेवा प्रमुख मा राजकुमार जी मटाले ने कार्यकर्ताओ को 2025 शताब्दी वर्ष में हमे अपने कार्य के लक्ष्य का संकेत किया।

About Author