November 15, 2024

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, श्रेयस ने जड़ा शानदार शतक

संवाददाता :- सुनील कुमार

रांची, 9 अक्टूबर । दूसरा वनडे में भारत ने तीन विकेट खोकर जीत हासिल की। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 279 रनों का लक्ष्य दिया था। भारत की ओर से सबसे अधिक रन श्रेयस अय्यर (113 नाबाद) और ईशान किशन (93) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में रविवार को खेले गए दूसरे वनडे में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, जिससे तीन मैचों की वनडे सीरीज को 1-1 से बराबरी की। वहीं पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को जीत के लिए 279 रन का लक्ष्य दिया। साउथ अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 278 रन बनाये। मेहमान टीम की ओर से सबसे ज्यादा मारकम ने 79 रनों का योगदान दिया जबकि हेंड्रिक्स ने 74 रन बनाये। मिलर ने 35 रन वहीं क्लासेन ने 30 रनों का योगदान दिया। निर्धारित 50 ओवर में 278 रनों के जवाव में भारतीय टीम ने 3 विकेट पर 282 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।

About Author