संवाददाता :- सुनील कुमार
किच्छा, (उत्तराखंड) । किच्छा नगर के इंद्रा गांधी खेल मैदान में महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित राम सुमेर शुक्ल जी की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मैच का शुभारंभ वरिष्ठ भाजपा नेता उत्तरांचल युवा पंजाबी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण चुघ व जिला पंचायत सदस्य बंटी खुराना ने स्वर्गीय पंडित राम सुमेर शुक्ल जी के चित्र पर पुष्पांजलि कर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। टूर्नामेंट का क्वार्टर फाइनल खटीमा व पंतनगर के बीच खेला गया। पंतनगर की टीम पहले खेलते हुए निर्धारित बारह ओवर में सात विकेट खोकर 104 रन बनाए, जिसका पीछा करते हुए खटीमा की टीम ने 3 बॉल शेष रहते ही 7 विकेट खोकर 105 रन बना दिए। खटीमा ने यह मैच 3 विकेट से जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की। खटीमा टीम के खिलाड़ी सुमित ने छह छक्के व तीन चौके मारकर मैन आफ द मैच बने साथ ही ₹3000 का नगद पुरस्कार भी जीत लिया। मैच में अंपायर दिलीप सागर व अंशुल गंगवार ने अनुशासित मैच सम्पन्न कराया। मुख्य तिथि वरिष्ठ भाजपा नेता व उत्तरांचल युवा पंजाबी महासभा के प्रदेशअध्यक्ष भारत भूषण चुघ का टूर्नामेंट संयोजक पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कमेटी के सदस्यों के साथ शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान मुख्य रूप से कुंदन लाल खुराना, धर्मराज जयसवाल, मुकेश कोली, सुरेंदर चौधरी, राजेश कुमार, विशाल गुप्ता, उमेश पाल, विशाल शर्मा, अमन सिंह विर्क, सुमित कुमार, दर्शन, दर्शन सागर उपस्थित थे।
More Stories
हल्द्वानी : ग्राफिक एरा के छात्रों ने लहराया परचम, प्लेसमेंट समारोह में हुआ सम्मान
जीईएचयू हल्द्वानी में एफआईईडी आईआईएम काशीपुर के सौजन्य से सफल बूटकैंप का आयोजन
हल्द्वानी : ग्राफिक एरा के छात्रों ने लहराया परचम, प्लेसमेंट समारोह में हुआ सम्मान