November 17, 2024

पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने केंद्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट से मुलाकात कर मांगपत्र सौंपा।

संवाददाता :- सुनील कुमार

रुद्रपुर, (उत्तराखंड) । पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने केंद्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री भारत सरकार अजय भट्ट से दिल्ली आवास पर मुलाकात कर किच्छा आदित्य चौक के निकट पार्क में सेना का निष्प्रयोज्य टैंक अथवा फाइटर प्लेन रखने के लिए उपलब्ध कराने एवं किच्छा में पर्यटक स्थल के रूप में प्रस्तावित पंडित गोविन्द बल्लभ पंत पार्क को भारत सरकार के पर्यटन विभाग से बजट दिलाने का मांगपत्र सौंपा। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने केंद्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट को बताया कि किच्छा नगर से रुद्रपुर को जाने वाले मार्ग के किनारे तिराहे पर पार्क में सेना का निष्प्रयोज्य टैंक अथवा फाइटर प्लेन स्थापित करने हेतु वर्ष 2021- 22 की जिला योजना से पार्क का सौंदर्यीकरण एवं उक्त टैंक को स्थापित करने हेतु पेडेस्टल (चबूतरा) बना दिया गया है, उक्त स्थान पर प्राथमिकता पर रक्षा मंत्रालय से निष्प्रयोज्य टैंक अथवा विमान स्थापित कराने साथ ही उत्तराखंड के प्रवेश द्वार किच्छा में नैनीताल की तराई वर्तमान उधमसिंहनगर में भारत विभाजन की विभीषिका झेल कर आए परिवारों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं भूमिहिनो को बड़े पैमाने पर बसाने वाले तत्कालीन मुख्यमंत्री (भारत रत्न) पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 100 फीट ऊंची प्रतिमा लगाने एवं 16 एकड़ भूमि में एक विशाल पार्क जिसमें उत्तराखंड के पौराणिक, ऐतिहासिक एवं पर्यटन तथा तीर्थाटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों की झांकियां एवं जानकारी तथा उत्तराखंड के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का जीवन परिचय एवं उत्तराखंड से देश की सीमा पर देश की सुरक्षा के लिए जान देने वाले सैनिकों एवं उत्तराखंड राज्य निर्माण के आंदोलनकारी, शहीदों का इतिहास एवं योग एवं ध्यान केंद्र, वाटर एम्यूजमेंट, बच्चों के लिए मनोरंजन, लैंडस्केपिंग आदि के लिए भारत सरकार के पर्यटन विभाग से बजट उपलब्ध कराकर इस ऐतिहासिक कार्य को पूरा कराने के लिए संबंधित कार्यदायी संस्था से आगरण मंगाकर आवश्यक कार्यवाही करें। यह उत्तराखंड की एक धरोहर होगा इसके लिए राज्य सरकार की ओर से भूमि उत्तराखंड संस्कृति विभाग को दी जा चुकी है। केंद्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के दोनों प्रस्ताव पर आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित को निर्देशित किया एवं कहा जी भारत सरकार एवं राज्य सरकार के सहयोग से उक्त दोनों प्रोजेक्ट को पूरा किया जाएगा जो किच्छा के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका स्थापित करेगा।

About Author

You may have missed