November 15, 2024

पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने देहरादून में प्रबंध निदेशक विद्युत अनिल यादव से मुलाकात कर दिया ज्ञापन।

संवाददाता :- सुनील कुमार

किच्छा,(उत्तराखंड)।  रुद्रपुर विद्युत वितरण खंड से अलग बनाए गए किच्छा विद्युत वितरण खंड में किच्छा तहसील के किच्छा गोला नदी के पार के छूट गए गांव को सितारगंज विद्युत वितरण खंड से अलग कर किच्छा विद्युत वितरण खंड में शामिल करने के संबंध में पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने देहरादून में प्रबंध निदेशक विद्युत अनिल यादव से मुलाकात किया। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने प्रबंध निदेशक विद्युत को बताया कि किच्छा तहसील के सुदूर ग्रामों के निवासियों को अपने विद्युत समस्याओं के निवारण हेतु रुद्रपुर पहुंचने में कठिनाइयों के दृष्टिगत मेरी मांग पर 2021 में शासन ने रुद्रपुर वितरण खंड का विभाजन कर किच्छा विद्युत वितरण खंड का गठन किया परंतु त्रुटिवस उसमें किच्छा तहसील के ग्रामसभा नजीबाबाद, ग्राम सभा बखपुर, सूर्यनगर, कलकत्ता फॉर्म, रुद्रपुरसानी, गऊघाट, चाचर हसनपुर, धाधा आदि कई तोक शामिल नहीं हो पाए, इनके ग्राम से सितारगंज की दूरी 40 किलोमीटर से भी ज्यादा है तथा यहां से किच्छा मात्र 10 किलोमीटर की दूरी पर है। इनका थाना, बाजार, तहसील, परगना सभी किच्छा है तथा किच्छा पहुंचना आसान है। इस संबंध में 2022 की सरकार गठित होने के बाद मेरे अनुरोध पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी विभाग को निर्देशित किया तथा विद्युत वितरण खंड किच्छा द्वारा प्रस्ताव भी निदेशालय को भेजप्रबंध निदेशक अनिल यादव से पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि जनहित में यथाशीघ्र उपरोक्त गांव को सितारगंज विद्युत वितरण खंड से अलग कर नवसृजित किच्छा विद्युत वितरण खंड में शामिल करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करें। प्रबंध निदेशक अनिल यादव ने पूर्व विधायक को उक्त ग्रामों को विद्युत वितरण खंड किच्छा में शामिल करने हेतु आस्वस्थ किया कहा कि संबंधित को निर्देशित कर यथाशीघ्र उक्त गांव को विद्युत वितरण खंड किच्छा में शामिल किया जाएगा।

About Author