April 18, 2025

किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने 20 लाख के 6 विकास कार्यों का किया लोकार्पण

किच्छा संवाददाता :- सचिन कुमार

किच्छा, (उत्तराखंड)। किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने अपनी विधायक निधि से निर्मित कराये गए किच्छा के नजीमाबाद व धौराडाम क्षेत्र में 6 विकास कार्यों जिनकी कुल लागत लगभग 20 लाख रुपए के लोकर्पण किये. इसके तहत ग्राम धाधा फार्म ब्रह्मदेव मंदिर कार्य लागत -2.15 लाख, रुद्रपुर सानी में सार्वजनिक जगह पर नाली का निर्माण कार्य लागत 1.97 लाख,नजीमाबाद माता फार्म में टीन शैड निर्माण कार्य लागत 5 लाख, मत्स्य कालोनी में सार्वजनिक जगह पर बाउंड्री व लोहे का गेट कार्य लागत -5 लाख, नजीमाबाद मंदिर सौन्द्रियकरण कार्य लागत 1.20 लाख, धौराडाम दीवान झाला डाम (हाल) कार्य लागत 5 लाख के कार्यों का उ‌द्घाटन के विकास कार्यों का उ‌द्घाटन समस्त समस्त ग्रामवासियों की उपस्थिति में फीता काटकर व नारियल फोड़ कर किये. इस मौके पर विधायक तिलक राज बेहड़ ने दो महत्वपूर्ण घोषणाएं की जिसके तहत दीवान झाला में डाक्टर भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा लगाई जायेगी और सौन्द्रियकरण किया जायेगा, धाधा फार्म में मंदिर की दीवार व टीन शैड का कार्य किया जायेगा साथ ही कहा कि धौराडाम नजीमाबाद के इस क्षेत्र से वे हमेशा भावात्मक तौर से जुड़े रहते है यहाँ वर विकास के नाम पर हमेशा उपेक्षा की गयी है और उनके लिए ये प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में आता है तथा तीन साल के प्रयास से बहुत कार्य कराये जा चुके है इस क्षेत्र में अभी बहुत से कार्य कराये जाने है । सभी ग्राम वासियों ने विधायक बेहड़ का फूल मालाओं से स्वागत किया व विकास कार्य पूर्ण कराने हेतु आभार जताया। इस दौरान गुलशन सिन्धी, बलवंत मानिक्या, बलदेव सिंह, राजेश प्रताप सिंह, मेजर सिंह, सुरजीत सिंह, भजन सिंह, रघुनाथ, तुलसी देवी, जसबीर, मुन्नी बेगम, बाज सिंह, राजेश कुमार, भगवान दास, हरि सिंह, संदीप कुमार, इंद्रदेव, मेहर सिंह, उत्तम आचार्य, लेखराम, राजू, योगेंद्र, गुड्डू चौहान, सुनीता कश्यप, अर्जुन यादव, नाजिम, जोहरा बेगम, कश्मीर सिंह, कैलाश, रमेश महेंद्र, उमा देवी, गीता, प्रेम, आदि लोग उपस्थित रहे ।

About Author