गाजियाबाद, 26 मार्च (आईएएनएस)| गाजीपुर बॉर्डर पर बैठे किसानों में भाकियू नेता को हिरासत में लिए जाने से नाराजगी है। उन्हें तुरन्त छोड़ने की मांग को लेकर बॉर्डर से किसान गाजियाबाद के कौशांबी मेट्रो स्थित डावर कट चौराहे पर ट्रैक्टर लेकर पहुंचे। हालांकि इस दौरान पुलिस की सूझ बूझ से किसानों को चौराहे से तुरंत हटा लिया गया। दरअसल अहमदाबाद में भाकियू नेता युद्धवीर सिंह को प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस ने हिरासत में ले लिया, जैसे ही ये खबर अन्य किसान नेताओं तक पहुंची तो किसानों ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए तुरन्त रिहा करने की मांग रखी।
किसानों ने शाम 6 बजे के बाद सड़कों से न उठने की चेतावनी दी है, वहीं दूसरी ओर कुछ किसान ट्रैक्टर लेकर कौशाम्बी मेट्रो स्थित चौराहे पर पहुंच गए और बीच सड़क ही नारेबाजी करने लगे।
हालांकि सूचना मिलते ही अपर जिलाधिकारी नगर शेलेन्द्र कुमार सिंह के साथ अन्य अधिकारी भी पहुंचे। अला अधिकारियों ने किसानों को समझा बुझाकर सड़कों से हटवाया और वापस जाने के लिए कहा।
More Stories
05 अक्टूबर को होने वाले मतदान के दिन मतदान केन्द्रों में मोबाईल ले जाने पर रहेगा प्रतिबंध
समस्त देशवासियों को 15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं
मुख्य सचिव मति राधा रतूड़ी को प्रांतीय उपाध्यक्ष ललित पंत ने तीर्थाटन एवं पर्यटन किताब भेंट कि।