November 15, 2024

कोविड-19 कोरोना वायरस के मिले 141 नये पोजिटिव केस

– कोरोना वायरस के पोजिटिव मामलों का कुल आंकड़ा हुआ 6748

– कोरोना वायरस के नये पोजिटिव मरीजों में 47 महिला मरीज भी शामिल 

-भगवानदास अस्पताल में 10 तो बड़ी में मिले 12 नए कोरोना पोजिटिव मरीज

मनोज जांगड़ा (जिला संवाददाता)
सोनीपत, 15 सितंबर। उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कहा कि सोनीपत में मंगलवार को सांयकाल तक कोविड-19 कोरोना वायरस के 141 नये पोजिटिव केस दर्ज किये गये हैं। इनके जुड़ाव से अब जिला मेंं कोरोना वायरस के पोजिटिव मामलों का कुल आंकड़ा बढक़र 6748 हो गया है। उपायुक्त ने यह जानकारी जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर दी।

उपायुक्त पूनिया ने कहा कि कोविड-19 कोरोना वायरस के मिले नये पोजिटिव मरीजों में 47 महिला मरीज भी शामिल हैं। नये पोजिटिव केस जिला के शहरी और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में दर्ज किये गये हैं। ग्रामीण क्षेत्र की बात करें तो सर्वाधिक मरीज गन्नौर खण्ड के बड़ी में मिले हैं, जहां 12 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टिï हुई है। इसी प्रकार शहरी क्षेत्र में कोरोना वायरस के नए अधिकांश पोजिटिव मरीज भगवानदास अस्पताल मिले हैं। भगवानदास अस्पताल में 10 नए कोरोना पोजिटिव केस दर्ज किए गए हैं।

शहरी क्षेत्र के अंतर्गत मिले नये पोजिटिव मरीजों की जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया कि जीवन नगर में एक, ओल्ड हाउसिंग बोर्ड कालोनी में दो, सेक्टर-14 में तीन, मलिक कालोनी की गली नंबर-03 में एक, टीडीआई सिटी दो, काठमण्डी में एक, गन्नौर के शहरी क्षेत्र प्रधान वास मोहल्ला में एक, सेक्टर-08 के तहत पाश्र्व सिटी में एक, पंजाब सिंध बैंक में एक, सेक्टर-23 में तीन, हाउसिंग बोर्ड कालोनी में दो, शास्त्री कालोनी में एक, आठ मरला में एक, उत्तम नगर गोहाना में एक, रेलवे कालोनी गोहाना में तीन, मैन बाजार गोहाना में तीन व गोहाना में एक, रोहतक रोड़ गोहाना में तीन, बरोदा रोड़ गोहाना में एक, हरि नगर गन्नौर में एक, प्रगति नगर में एक, आनंद नगर में एक, हेम नगर में दो, टीडीआई किंगसबरी में एक, तीर्थ मार्केट सोनीपत में एक, प्रेम कालोनी में तीन, श्याम नगर में दो, पंचशील कालोनी में तीन, आदर्श नगर में एक, देवडू रोड़ पर एक, न्यू कालोनी में दो, देव नगर में एक, मोहल्ला कला में एक, मॉडल टाउन में तीन, शांति विहार में एक, सिविल अस्पताल में एक, तारा नगर में दो, सेक्टर-15 में तीन, जीवन विहार में एक, डॉ० भीम राव लॉ यूनिवर्सिटी में दो, मयूर विहार में एक, गांधी नगर गन्नौर में एक, पटेल नगर में एक, अशोक विहार में दो, ज्ञान नगर में एक, भगतपुरा में एक, विकास नगर में दो, सेक्टर-13 में एक तथा सेक्टर-12 में एक नया कोराना पोजिटिव मरीज मिला है।

ग्रामीण क्षेत्र के तहत कालूपुर में एक, कुण्डली में चार, जटवाड़ा में दो, सैनीपुरा में दो, जवाहरा में एक, कोहला में एक, खरखौदा के वार्ड-04 में एक व वार्ड नंबर-11 में एक, खाण्डा में एक, सिलाना में एक, भंबेवा में एक, गन्नौर गांव में एक, अहीर माजरा में एक, बाय में दो, नाहरा में एक, औरंगाबाद ब्रह्मïणवास में एक, ताजपुर में एक, नाथूपुर में एक, पीएनबी बहालगढ में एक, चटिया में एक, सीआरपीएफ कैम्प खेवड़ा में एक, नाहरी में एक, राई में एक, रसोई में एक, बारोटा में तीन, पबनेरा में एक, सबौली में एक, नांगल में एक, लिवासपुर में एक, कबीरपुर में एक और प्याऊ मनियारी में एक नए कोरोना पोजिटिव मरीज की पुष्टिï हुई है। इनके अलावा अन्य क्षेत्रों में 03 नए कोरोना पोजिटिव मरीज मिले है।

About Author