– तराई पूर्वी वन प्रभाग के अंतर्गत श्रीमान प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी के निर्देशन में वन अपराधों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान की कड़ी में बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध अभिवहन में लिप्त (01) वाहन सीज
संवाददाता :- सुनील कुमार
हल्द्वानी, (उत्तराखंड) / आज दिनांक 26.07.2022 को समय लगभग 4:24 am पर बिंदुखत्ता आरक्षित वन क्षेत्र की गश्त के दौरान टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर लालकुआं- बरेली मोटर मार्ग में हल्द्वानी को जा रहे वाहन संख्या UK06CA 8253 को बरेली मोटर मार्ग इंडियन ऑयल के समीप रोकने पर खानातलाशी ली गई। वाहन में सागौन, रोहिणी, धौड़ी, प्रजाति का लगभग 12 कुंतल जलौनी लकड़ी अवैध रूप से अभिवहन करने पर वन कर्मचारियों द्वारा अपने कब्जे में लेकर भारतीय वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही कर सीज कर दिया गया है। टीम में श्री भूपाल सिंह जीना, वन दरोगा, पान सिंह मेहता, वन आरक्षी, श्री नीरज सिंह रावत वन आरक्षी, थे।
More Stories
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना
पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार