संवाददाता :- गुड्डू भारती
लालकुआं, (उत्तराखंड) / लालकुआं गौलारेंज वनक्षेत्राधिकारी आर पी जोशी अपने स्टाफ के साथ बिन्दूखत्ता स्थित इंद्रानगर के सामने गौला नदी में पानी के बहाव को पश्चिम से पूरब की ओर करने हेतु डायवर्जन चैनल का निर्माण कार्य करवा रहे थे तभी समय लगभग गौला नदी में पानी तेजी से बड़ गया पानी का बहाव अचानक बढ़ जाने के कारण वन क्षेत्राधिकारी आर पी जोशी नदी के तेज तीव्र बहाव के चपेट में आकर बहने लगे सहयोगी जिसके बाद वनकर्मियों में शामिल उप राजिक प्रमोद सिंह बिष्ट, वन दरोगा भूपाल सिंह जीना तथा बीट अधिकारी पान सिंह मेहता एवं नीरज रावत द्वारा उनको बहता देख बमुश्किल रेस्क्यू कर पानी के तेज बहाव से बाहर निकाला वन क्षेत्राधिकारी गौला को पानी के तेज बहाव के चपेट में आकर बहने पानी में तीन-चार पलटी लगने से हाथ व पैर में काफी चोटें आई हैं तथा उनका चश्मा व टोपी पानी में बह गए एवं मोबाइल फोन में पानी भर गया है पानी के तेज बहाव से वन क्षेत्राधिकारी गौला को बाहर निकालने के दौरान भूपाल सिंह जीना वन दरोगा को भी चोट आई हैं।
More Stories
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना
पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार