संवाददाता :- सुनील कुमार
लालकुआं, (उत्तराखंड) / लालकुआं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के दिशा निर्देशन में जनपद भर में अवैध कारोबारियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत लालकुआ कोतवाली पुलिस ने दो युवको को अलग अलग मामले में गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है पुलिस दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने कि तैयारी कर रही है।
बताते चलें कि लालकुआ कोतवाली पुलिस को कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत बंगली कालोनी में सट्टे की खाईबाड़ी करने की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी करते हुए मौके से आरोपी किशोर मंडल को बंगली कालोनी में खाईबाड़ी करते हुए गिरफ्तार कर लिया आरोपी के पास से 3230 रुपए की नगदी एंव पेन व सट्टा पर्ची बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वही दुसरी ओर पुलिस ने हल्दूचौड़ स्थित आईटीबीपी कैप के पास से वीआईपी गेट दो किलोमीटर निवासी शराब तस्कर सोनू सिंह को 43 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है पकड़े गए दोनों आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है इधर पुलिस टीम में मुख्य रूप से कास्टेबल तरूण मेहता ,आनंदपुरी और सुरेश प्रसाद मौजूद थे।
More Stories
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना
पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार