संवाददाता :- गुड्डू भारती
लालकुआं, (उत्तराखंड) / लालकुआं कच्ची शराब के अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई में पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है देर शाम कोतवाली पुलिस ने दबिश देकर 60 पाउच कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को धर दबोचा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर कारवाई शुरू कर दो है। यहां मिली जानकारी के अनुसार देर शाम मुखबिर की सूचना पर सुखदेव सिंह उर्फ सुखा पूत्र सोहन लाल निवासी गोलागेट इंदिरा नगर द्वितीय बिन्दूखत्ता को पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से 60 पाउच कच्ची शराब बरामद की गई है पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 60 आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। इधर कोतवाली प्रभारी डी.आर.वर्मा ने कहा अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी उन्होंने कहा कि अवैध नशे का कारोबार किसी भी किमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। वहीं पुलिस टीम में मुख्य रूप से उपनिरीक्षक चन्द्रशेखर जोशी, कांस्टेबल अनन्द पुरी,सुरेश प्रसाद मौजूद रहे।
More Stories
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना
पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार