संवाददाता :- सुनील कुमार
गदरपुर, (उत्तराखंड) / इंटर में पढ़ने वाली एक छात्रा ने परिजनों की गैरमौजूदगी में फांसी के फंदे पर लटककर अपनी जान दे दी। सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन शव का अंतिम संस्कार कर मामले को दबाने का प्रयास कर रहे थे मामला संदिग्ध देख पुलिस ने श्मशान घाट पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पंचनामा भरने के उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।bभोला कॉलोनी की रहने वाली एक 17 वर्षीय किशोरी ने परिजनों की गैरमौजूदगी में अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली मृतका राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में 12वीं की छात्रा बताई जा रही है। मृतका अपने आठ भाई बहनों में दूसरे नंबर पर थी। मृतका के पिता राजमिस्त्री का काम करते हैं जबकि माता ग्रहणी है। घटना के वक्त भाई बहन स्कूल और पिता काम करने गए थे जबकि माता राशन लेने कंट्रोल पर गई हुई थी जब परिजन वापस घर पहुंचे तो उन्हें घटना की जानकारी मिली जिससे परिवार में कोहराम मच गया पिता का कहना है कि वह घर के करीब ही किसी के निर्माणाधीन मकान में बतौर राजमिस्त्री का काम कर रहे थे और जब वह घर पहुंचे तो उन्हें घटना की जानकारी मिली जिसके बाद उन्होंने अन्य लोगों के सहयोग से किशोरी को नीचे उतारा। जिसके बाद परिजन शव का अंतिम संस्कार करने के लिए मोक्ष धाम पहुंचे मामला संदिग्ध देख एसआई ओम प्रकाश और एसआई महेश चंद्र अन्य पुलिसकर्मियों के साथ श्मशान घाट पहुँचे और अंतिम संस्कार रुकवा दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
More Stories
जीईएचयू हल्द्वानी में एफआईईडी आईआईएम काशीपुर के सौजन्य से सफल बूटकैंप का आयोजन
हल्द्वानी : ग्राफिक एरा के छात्रों ने लहराया परचम, प्लेसमेंट समारोह में हुआ सम्मान
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में शीघ्र शुरू होने जा रहा है समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल (सक्षम) का धीमहि प्रकल्प।