संवाददाता :- सुनील कुमार
लालकुआं, (उत्तराखंड) / लालकुआं नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी के खिलाफ सभासदों द्वारा खोला गया मोर्चा आखिर कार टांय टांय फुस्स हो गया और एक वार्ता के बाद सभी सभासदों ने अधिशासी अधिकारी सुश्री पूजा से संवाद हीनता को आपसी मतभेद का कारण बताया।
आपको बता दें कि बीते दिनों 100 कमरों का आवंटन किए जाने के दौरान भी सभासद बहुत ही उत्तेजित थे बाद में विधायक के समझाने पर गुस्सा झाग की तरह बैठ गया।
इधर फिर बीते कई दिनों से सभासद नगर पंचायत लाल कुआं अधिशासी अधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोले बैठे थे और नगर पंचायत अध्यक्ष के साथ ही क्षेत्रीय विधायक को भी उनको हटाने का ज्ञापन सौंपा और आर पार की लड़ाई की बात कर रहे थे। किंतु नगर पंचायत के चेयरमैन लालचंद सिंह की कुशल राजनीति समझें या ई ओ सुश्री पूजा की कार्यशैली कहें और प्रशासनिक कार्य कुशलता सारा प्रकरण साथ बैठते ही सॉल्व हो गया । और इस समझौते में नगर पंचायत के अध्यक्ष लालचंद सिंह सहित 6 सभासदों के हस्ताक्षर यह दर्शाते हैं कि इस सारे घटनाक्रम का पटाक्षेप हो गया।
More Stories
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना
पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार