November 16, 2024

लापता नाबालिक बालिका का शव किच्छा के जंगल में बरामद, गला रेत कर की गई है हत्या।

संवाददाता :- सुनील कुमार

लालकुआं / हल्दूचौड़ । हल्दूचौड़ क्षेत्र के खड़कपुर गांव से लापता नाबालिग बालिका का शव किच्छा के पास बरा के जंगल से बरामद , बालिका की गला रेत कर की गई हत्या। इधर ग्रामीणों ने हल्दुचौड़ चौकी में प्रदर्शन कर पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया।
हल्दुचौड़ के खड़कपुर निवासी खीम राम की 17 वर्षीय पुत्री अंजली उर्फ प्रिया तीन अगस्त को अचानक लापता हो गई, जिसके बाद परिजनों ने चार अगस्त को कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई। जिसके बाद से पुलिस बालिका की तलास जुट गई इधर शनिवार की प्रातः पुलिस ने किच्छा बरा के पास जंगल में बालिका का शव बरामद किया। मामले में पुलिस ने किच्छा निवासी दो युवकों को भी हिरासत में ले लिया है फिलहाल पुलिस मामले की जांच में लग गई है। इधर बालिका का शव बरामद होने के बाद ग्राम प्रधान शंकर जोशी, ब्लॉक प्रमुख रूपा देवी, जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला, प्रमुख प्रतिनिधि भुवन प्रसाद, क्षेत्र पंचायत सदस्य रिंकू पाठक, प्रधान ललित सनवाल, भास्कर भट्ट समेत तमाम जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने हल्दुचौड़ चौकी पहुंच कर हंगामा शुरू कर दिया।ग्रामीण पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए चौकी प्रभारी को सस्पेंड करने की मांग पर अड़े।

माहौल बिगड़ता देख भारी पुलिस बल एकत्रित हो गई पुलिस क्षेत्राधिकारी लालकुआं अभिनव चौधरी, हल्द्वानी बी एस धौनी एस ओ बनभूलपुरा नीरज भाकुनी काठगोदाम प्रमोद पाठक इंस्पेक्टर संजय कुमार एस आई जगवीर सिंह के संयुक्त प्रयासों से ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया जाता रहा किंतु जनप्रतिनिधि व ग्रामीण चौकी इंचार्ज को सस्पेंड करने की मांग पर अड़े रहे मामले की गंभीरता को देख पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिनव चौधरी ने एक सप्ताह में मामले की निष्पक्ष जांच कर ने के बाद ग्रामीणों की मांग पूरी करने के आश्वाशन पर ग्रामीण शांत हुए। इधर ग्राम प्रधान शंकर जोशी, जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला, ब्लाक प्रमुख रूपा देवी, समेत तमाम जन प्रतिनिधियों ने एक सप्ताह में चौकी प्रभारी को सस्पेंड न किए जाने पर उग्र आंदोलन करने की बात दोहराई है।

 

About Author