कुमार गौरव (रिपोर्टर बरेली)
बरेली / बरेली जनपद के विकासखंड दमखोदा क्षेत्र के गांव दोपहरिया के ग्रामीण ,जिला अधिकारी कार्यालय शिकायत लेकर आए। शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए ग्रामीणों ने बताया की 30 अगस्त 2022 को गांव में सरकारी गल्ले की दुकान के लिए ओपन चुनाव चल रहा था। जिस दौरान ग्राम प्रधान एवं चुनाव कराने आए ब्लॉक के अधिकारियों ने धांधली बाजी करते हुए सांठगांठ कर ग्राम प्रधान के व्यक्ति को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का आवंटन कर दिया। जबकि सस्ते गल्ले की दुकान की दूसरे प्रत्याशी रजनी पत्नी संजू के पास ग्रामीणों की संख्या ज्यादा थी। सभी ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि धांधलेबाजी कर किए गए सरकारी गल्ले की दुकान का आवंटन रद्द कर, दुबारा निष्पक्ष अधिकारियों के समक्ष चुनाव कराया जाए। इस दौरान रजनी, अबरार, नवल किशोर, शीशपाल, टीकाराम, धर्म सिंह, पातीराम, अमर सिंह, शकुंतला, नथथो देवी, संजू, रफीक, तालिब हुसैन आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।
More Stories
बरेली इंटर-स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट विविधता और समावेश का एक ऐतिहासिक उत्सव
भक्त के वश में है भगवान : स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज
राज्य स्तरीय बैण्ड प्रतियोगिता में बरेली की टीम लखनऊ रवाना