संवाददाता :- सुनील कुमार
लालकुआं, (उत्तराखंड)। लालकुआं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा व उपनिरीक्षक प्रेमा कोरंगा ने child sacred senior secondary school राजीव नगर घोड़ा नाला में जागरूकता अभियान चलाकर बच्चों को साइबर अपराध और नशे के दुष्परिणामों की जानकारी दी। छात्र-छात्राओं से यातायात नियमों का पालन करने को कहा। उन्हें पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में भी बताया गया।
कोतवाली प्रभारी ने छात्र-छात्राओं को मोबाइल और इंटरनेट के माध्यम से हो रही ठगी के बारे में बताया। उन्हें किसी भी तरह के अनजाने फोन कॉल के बहकावे में आकर व्यक्तिगत जानकारी साझा नहीं करने को कहा। साथ ही छात्र-छात्राओं को नशे से होने वाले नुकसान बताए। नशा सेवन को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करने को कहा। उन्होंने महिलाओं और बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराधों की भी जानकारी दी।
More Stories
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना
पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार